
Ghaziabad (Deepak Sain) : विजयनगर थानाक्षेत्र के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर मंगलवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार 3 किशोरों की दर्दनांक मौत हो गई। तीनों मृतक बाइक पर सवार थे तथा तेज रफ्तार बाइक ट्रक में पीछे जा घुसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे में सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदन व्यक्त की है।
रफ्तार के कहनर ने ली बाइक सवार किशोरों की जान :
पुलिस की माने तो बाइक सवार आर्यन(16) पुत्र राजेन्द्र, भावुक तोमर(15) पुत्र परमेन्द्र तोमर व मयंक(11) पुत्र कुलदीप निवासी शांति नगर थाना क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद मंगलवार रात बाइक पर लालकुआं की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। जब बाइक आईपीईएम कॉलेज के सामने पहुंची तो इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे एक ट्रक में पीछे जा घुसी। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों किशोरों को पहुंचा अस्पताल :
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों किशोरों को एमएमजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान :
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतृत्प परिजनों के पति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
रितेश त्रिपाठी, एसीपी कोतवाली गाजियाबाद।
