Ghaziabad News : मोदीनगर, कोतवाली क्षेत्र में लोन के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। ज्वैलर्स व जन सुविधा केन्द्र के दुकान चलाने वाले दम्पती ने एक महिला सहित तीन लोगों से करीब 2 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी महिला का पति लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने ठगी की शिकार महिला की तहरीर पर आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सन्तपुरा निवासी वन्दना सैन ने बताया कि करोना काल में उनके पति का हरियाणा में लाखों रूपयों का नुकसान हो गया था। जिसके बाद पूरा परिवार मोदीनगर में अपने घर वापिस लौट आया। उसी दौरान महिला के पड़ोस में वर्मा ज्वैलर्स व जन सुविधा केन्द्र की दुकान करने वाले विकास वर्मा व उसकी पत्नी खुशबू वर्मा ने मशरूम का काम शुरू करने व उस पर सब्सीड़ी वाला लोन दिलाने की बात कही। जिसके बाद आरोपी दम्पती ने पीड़ित महिला से लोन के नाम पर अलग-अलग बहाने से 1 लाख 32 हजार रूपये ले लिए। करीब दो साल तक आरोपी दम्पती लोन पास होने के नाम पर तरह-तरह के बहाने बनाता रहा। जब दो साल बाद भी पीड़ित महिला का लोन पास नहीं हुआ तो उसने अपने लोन के नाम पर दिए गए पैसे वापिस मांगे। पैसे वापिस मांगने पर आरोपी दम्पती ने पीड़ित महिला वन्दना व उसके पति को जान से मारने व झूठे केसों में फंसाने की धमकी दी।
अन्य लोगों से भी की लोन के नाम पर ठगी :
पीड़ित महिला वन्दना ने बताया कि आरोपी दम्पती विकास वर्मा व उसकी पत्नी खुशबू वर्मा ने उनके अलावा उनके रिश्तेदार ग्राम भटजन निवासी पुष्कर व उनके पड़ोसी से लोन पास कराने के नाम पर अलग-अलग 30-30 हजार की ठगी की है। लेकिन अभी तक किसी का भी लोन पास नहीं हुआ है।
अपनी खुद की फर्म पर जारी करते थे लोन के फर्जी कागजात :
पीड़ित महिला के पति दीपक ने बताया कि आरोपी विकास वर्मा ने अपनी पत्नी खुशबू वर्मा के नाम से कृष्णा ट्रेडर्स के नाम से एक फर्म बना रखी है। जिस पर विकास वर्मा लोन के नाम पर फर्जी कोटेशन जारी करके उन्हें गुमराह करता आया है और अपनी पत्नी के साथ मिलकर लोन के नाम पर ठगी करने का काम कर रहे हैं।
पीड़िता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा :
पीड़ित महिला ने ठगी के इस मामले में एसीपी मोदीनगर को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी दम्पती विकास वर्मा व उसकी पत्नी खुशबू वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द की जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्य करेगी।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।
लोन के नाम पर ठगी करने के मामले में दम्पती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
