Ghaziabad, Deepak Sain : भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव फजलगढ़ में गुरूवार रात गन्ना क्रय केन्द्र पर बदमाशों ने कमरे में सो रहे चौकीदार को बाहर से बन्द कर लाखों रूपये कीमत का माल चोरी कर लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मोदी शुगर मिल के गन्ना अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मोदी शुगर मिल के गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका भोजपुर के गांव फजलगढ़ रोड़ पर मोदी शुगर मिल व सिम्भावली शुगर मिल के गन्ना क्रय तोल बने हुए हैं। जहां पर जसवीर व उनका पुत्र राजू चौकीदारी करने का काम करते हैं। गुरूवार रात जसवीर काम पर नहीं आए थे, लेकिन उनका पुत्र राजू मौजूद था और वह गन्ना तोल केन्द्र पर बने कमरे में सो रहा था।
बदमाशों ने मौका देखकर किया लाखों रूपये कीमत का माल चोरी :
देर रात अज्ञात बदमाश गन्ना तोल केन्द्र पर पहुंचे और कमरे में सो रहे राजू को बाहर से बन्द करके सिम्भावली शुगरमिल के गन्ना तोल केन्द्र से दो प्लेट, बांट व जंजीर आदि व मोदी शुगर मिल गन्ना तोल केन्द्र से 50 टन का कांटा, बांट, जंजीर व अन्य कीमती सामान चोरी करके गाड़ी में भरकर मौके से फरार हो गए।
सुबह जाग होने पर चोरी की वारदात का लगा पता :
गन्ना तोल केन्द्र पर कमरे में सो रहे राजू ने बताया कि सुबह जाग होने पर उसे कमरा बाहर से बन्द होने की पता चला। जिसके बाद उसने शोर मचाकर किसी तरह लोगों की मदद से कमरे को खुलवाया। जिसके बाद उसे चोरी की हुई वारदात का पता चला।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने मोदी शुगर मिल के गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही चोरी की इस वारदात का खुलासा कर दिया जायेगा।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।