Ghazaibad News : मुरादनगर थानाक्षेत्र में आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज के पीछे रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। दोनों के शव सोमवार सुबह रेवले ट्रैक से बरामद हुए। मृतकों की पहचान मोदीनगर के गांव सीकरी खुर्द निवासी युवक सागर (21 वर्ष) व उसके पड़ोस में रहने वाली युवती के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
3-4 दिन से घर से फरार थे मृतक युवक-युवती :
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सागर और युवती पिछले 3-4 दिनों से घर से लापता थे। परिजनों ने दोनों के लापता होने के सम्बन्ध में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी। सोमवार सुबह मुरादनगर थानाक्षेत्र स्थित आई0टी0एस0 डेन्टर कॉलेज के पीछे रेवले ट्रेक पर दोनों के शव बरामद हुए हैं।
मृतक छात्र बी0 फार्मा तथा युवती इंटर की थी छात्रा :
मिली जानकारी के अनुसार सागर बी0 फार्मा थर्ड ईयर का छात्र था तथा युवती इंटर की पढ़ाई कर रही थी। दोनों मृतक जाटव समाज से बताये गए हैं।
दोनों प्रेमी युगल करना चाहते थे शादी :
युवक और युवती दोनों ही गांव सीकरी खुर्द के रहने वाले थे और दोनों का मकान आपस में मिला हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। परिजनों के विरोध के चलते ही दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
युवक के परिजनों का है साजिशन हत्या करने का आरोप :
मृतक युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर इसे साजिशन हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जिसके चलते गांव सीकरी खुर्द में तनाव का माहौल बना हुआ है। गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर एहतियात के तौर पर तैनात कर दिया है।
अधिकारी कथन :
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव सीकरी खुर्द में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
सुरेन्द्र नाथ तिवारी, डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद।