Meerut News (Deepak Sain) : मेरठ लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के सोहेल गार्डन कॉलोनी में 9 जनवरी को राजमिस्त्री मोईन, उसकी पत्नी आसमा व तीन बेटियों की हत्या कर लाश को बेड के बॉक्स में छिपाने वाले हत्यारोपी नईम बाबा को मेरठ पुलिस ने शनिवार सुबह एनकाउंटर में ढेर कर दिया। एनकाउंटर में मारे गए हत्यारोपी पर मेरठ पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।
यह था पूरा मामला :
9 जनवरी को लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन कॉलोनी में राजमिस्त्री मोईन, उसकी पत्नी आसमा व तीन बेटी अक्सा (8वर्ष), अजीजा (4वर्ष) व अलईफ्सा (1वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद सभी के शवों को बेड के बॉक्स में चादर से लपेट कर छिपा दिया था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पूछताछ के दौरान सामने आया नईम बाबा का नाम :
सामूहिक हत्याकांड की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान नईम बाबा का नाम सामने आया। घटना के दिन नईम बाबा अपने साले सलमान के साथ मोईन के घर पर ही रूका था। दोनों सीसीटीवी में जाते हुए नजर आये थे।
हत्यारोपी को पकड़ने के लिए 8 टीमों का किया गया था गठन :
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद हत्यारोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 8 टीमों का गठन किया गया। हत्याकांड के 2 दिन बाद 11 जनवरी को पुलिस ने नईम और उसके साले सलमान पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। 5 दिन पहले ही मेरठ पुलिस ने इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार कर दी थी।
पुलिस पर फायरिंग की तो जवाबी फायरिंग में मारा गया हत्यारापी नईम बाबा :
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह नईम बाबा अपने घर मदीना कॉलोनी में पहुंचा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने नईम के घर के घेराबंदी कर दी। अपने-आपको पुलिस से घिरा देख नईम बाबा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से हत्यारोपी नईम बाबा घायल हो गया। मेरठ पुलिस उपचार के लिए नईम को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी कथन :
पुलिस पर फायरिंग करने के बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से हत्यारोपी नईम बाबा घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ|
पति-पत्नी और 3 बेटियों की हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर
