Ghaziabad, Deepak Sain : भोजपुर थानाक्षेत्र के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर देर रात हरिद्वार से कावंड़ लेकर लौट रहे पांच कावंड़ियों को तेज रफ्तार कार चालक ने रौंद दिया। इस हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार देर रात करीब एक बजे भोजपुर के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे दो बाइक सवाल पांच कावंड़ियों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य कांवडिये गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह था पूरा मामला :
हरियाणा के फरीदाबाद निवासी देवेन्द्र, हरेंद्र, अजय, सुनील व सुन्दर अपने अन्य साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापिस लौट रहे थे। पांचों युवक दो बाइक पर सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गांव अमराला के पास मंगलवार रात करीब 1 बजे पांचों कांवडिये सड़क किनारे खड़े होकर पीछे आ रहे अपने अन्य साथियों का इन्तजार कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े पांचों कावंड़ियों की बाइक में टक्कर मारते हुए उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में देवेन्द्र, हरेंद्र व अजय की मौत हो गई, जबकि सुनील व सुन्दर को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुप्रीम कोर्ट का अधिवक्ता है आरोपी कार चालक :
भोजपुर पुलिस की माने तो आरोपी कार चालक अपने आपको सुप्रीम कोर्ट का अधिवक्ता बता रहा है। राहगीरों का कहना है कि आरोपी चालक हादसे के वक्त नशे की हालत में था।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।