Bagpat, Deepak Sain : बागपत चांदीनगर थानाक्षेत्र के एक गांव में 63 वर्षीय नाना ने अपनी 14 वर्षीय धेवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी नाना ने अपनी धेवती को चुप रहने तथा कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित किशोरी की बड़ी बहन की शिकायत पर बालैनी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी नाना को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोरी कक्षा 7 की छात्रा है।
चांदीनगर थानाक्षेत्र के एक गांव में एक महिला अपने परिवार के साथ मायके में रहती है। महिला के चार बेटी व दो बेटे हैं। तीन बेटी शादीशुदा हैं जबकि उसकी सबसे छोटी 14 वर्षीय बेटी कक्षा 7 की छात्रा है।
सगे नाना ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म :
आरोप है कि 63 वर्षीय छात्रा के नाना ने पांच दिन पहले घर पर ही छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपी नाना ने दुष्कर्म की वारदात के बाद पीड़ित किशोरी को अपना मुंह बन्द रखने तथा किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद दुष्कर्म पीड़ित छात्रा डरी-सहमी रहने लगी।
बड़ी बहन की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला :
तीन दिन पहले दुष्कर्म पीड़ित छात्रा किसी तरह बालैनी थानाक्षेत्र निवासी अपनी बड़ी बहन के पास पहुंची और आपबीती बताई। जिसके बाद छात्रा की बड़ी बहन बालैनी थाना पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नाना को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश कर दिया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया गया है। पुलिस जल्द ही पीड़ित छात्रा के मजिस्ट्रेट बयान अदालत में दर्ज करायेगी।
शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित, थाना प्रभारी बालैनी।
नाना ने 14 वर्षीय सगी धेवती से किया दुष्कर्म
