
Ghaziabad (Deepak Sain) : मोदीनगर तहसील में तैनात एक महिला लेखपाल का किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित किसान ने लेखपाल पर अंश विभाजन के नाम पर तीन हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता हर्ष त्यागी ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है। डीएम ने उपजिलाधिकारी मोदीनगर को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये हैं।
यह है पूरा मामला :
निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव नंगला आक्खू निवासी किसान संदीप कुमार अपनी पैतृक कृषि भूमि के अंश विभाजन के लिए क्षेत्र में कार्यरत महिला लेखपाल से मिले थे। आरोप है कि महिला लेखपाल ने बिना सुविधा शुल्क लिए काम करने से इंकार कर दिया और अंश विभाजन के नाम पर पांच हजार की रिश्वत मांगी। किसान संदीप ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पांच हजार रूपये देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद तीन हजार में काम करने की बात तय हुई।
किसान ने रिश्वत लेते लेखपाल की बना ली वीडियो :
महिला लेखपाल द्वारा अंश विभाजन के नाम पर तीन हजार की रिश्वत मांगे जाने पर पीड़ित किसान संदीप कुमार ने महिला लेखपाल की अपने मोबाइल से पैसे लेते हुए वीडियो बना ली। वीडियो में कार में बैठी महिला लेखपाल अंश विभाजन के नाम पर पांच हजार देने की बात कर रही है। जिसके बाद किसान से तीन हजार में काम करने की बात तय होती है और किसान महिला लेखपाल की रिश्वत के पैसे देते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बना लेता है।
भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से की मामले की शिकायत :
भाजपा नेता हर्ष त्यागी ने इस वायरल वीडियो और महिला लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत डीएम गाजियाबाद रविन्द्र कुमार मादंग से की है। जिलाधिकारी ने एसडीएम मोदीनगर को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
अधिकारी कथन :
इस प्रकरण की जांच तहसीलदार मोदीनगर को सौंपी गई है। जांच उपरान्त नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
अजीत सिंह, एसडीएम मोदीनगर।
