
Meerut (Deepak Sain) : जानी थानाक्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव निवासी एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी 12 वर्षीय भतीजी के प्राइवेट पार्ट में ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया। छात्रा के स्कूल पहुंचने पर छात्रा ने पूरा मामला अपनी टीचर को बताया। शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला :
जानी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 12 वर्षीय बच्ची गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ती है। छात्रा के माता-पिता नहीं हैं और वह अपने चाचा-चाची और दादी के पास रहती है। सोमवार सुबह जब बच्ची स्कूल पहुंची तो उसे चलने में काफी परेशानी हो रही थी। जिसके बाद स्कूल की टीचर ने बच्ची से बात की तो उसने अपने प्राइवेट पार्ट में तेज दर्द होने की बात बताई।
पुलिस की मदद से छात्रा को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती :
छात्रा द्वारा आपबीती बताने पर स्कूल की टीचर ने महिला हेल्पलाइन पर फोन करके पुलिस की मदद से छात्रा को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा के प्राइवेट पार्ट के किसी ज्वलनशील पदार्थ से जला पाये जाने की पुष्टि की।
पुश्तैनी जमीन हड़पने के लिए किया जा रहा था छात्रा को प्रताड़ित :
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के हिस्से में कुछ जमीन आ रही है। आरोप है कि उसी जमीन को हथियाने के लिए छात्रा के चाचा-चाची उसे काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि इसी के चलते छात्रा की चाची प्रीति ने उसके प्राइवेट पार्ट में ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया।
छात्रा की टीचर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाची के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज :
मामले की जानकारी होने पर छात्रा के स्कूल में पढ़ाने वाली मोदीनगर निवासी टीचर ने जानी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने टीचर की तहरीर पर आरोपी चाची प्रीति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने छात्रा की टीचर की तहरीर पर आरोपी चाची के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पीड़ित छात्रा को देखभाल के लिए वन स्टॉप सेंटर भिजवा दिया है।
अखिलेश मिश्रा, एसएचओ थाना जानी।
