Ghaziabad, Deepak Sain : मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की फफराना बस्ती में गुरूवार शाम एक विवाहिता का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दो साल पहले हुई थी शादी :
कमरे में पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव :
गुरूवार को रूबी अपनी सास और जेठानी के साथ घर पर मौजूद थी। शाम के वक्त रूबी ऊपर वाले कमरे में सफाई करने के लिए गई, लेकिन काफी देर तक भी नीचे वापिस नहीं आई। इसके बाद जब रूबी की जेठानी ने ऊपर कमरे में जाकर देखा तो उसका शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की जांच-पड़ताल :
सूचना मिलते ही मोदीनगर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल करते हुए घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अधिकारी कथन : < पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।