
Ghaziabad (Deepak Sain) : निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव झलावा निवासी एवं कारगिल युद्व में शहीद हुए जवान जावेद की पुत्री के बैंक खाते से शातिरों द्वारा 6 लाख रूपये का गबन करने का मामला सामने आया है। शातिरों ने लूज चैक का प्रयोग कर दो बार युवती के खाते से 6 लाख का गबन किया है। पीड़िता ने एसीपी मोदीनगर को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह है पूरा मामला :
गांव झलावा निवासी अखलिमा खातून अपने परिवार के साथ रहती है। अखलिमा का बचत खाता कस्बा पतला स्थित पंजाब एण्ड सिंध बैंक में है। अखलिमा ने बताया कि गत 05 नवम्बर को उन्हें निवाड़ी थाने की पुलिस ने फोन करके बैंक में जाकर अपने खाते की जांच करने के लिए बोला। जिसके बाद अगले दिन अखलिमा बैंक गई और अपने खाते की जांच की तो यह देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई कि उनके खाते से दो बार में 6 लाख रूपये निकाले गये हैं। जबकि अखलिमा ने कोई पैसा खुद से बैंक से नहीं निकाला है।
लूज चैक का प्रयोग का किया खाते से पैसों का गबन :
जांच करने पर पता चला कि अखलिमा के खाते से अज्ञात शातिर द्वार लूज चैकों का प्रयोग करके दो बार में 6 लाख रूपये निकाले गये हैं। अखलिमा ने बताया कि उनके बचत खाते पर बैंक द्वारा आज तक कोई चैक बुक भी जारी नहीं की गई है। इसके बावजूद भी उनके खाते से लूज चैकों का प्रयोग कर 6 लाख का गबन किया गया है।
इससे पूर्व भी बुर्जुग किसान के खाते से हुआ था लूज चैकों का प्रयोग करके 11.65 लाख का गबन :
अखलिमा के अलावा कस्बा पतला निवासी ओमकार के बचत खाते से इसी बैंक में लूज चैकों का प्रयोग करके 11 लाख 65 हजार का गबन किया है। पीड़ित किसान ने पुलिस उपायुक्त ग्रामीण को शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई थी।
पीड़ित युवती ने लगाई एसीपी मोदीनगर से न्याय की गुहार :
मंगलवार को पीड़ित युवती अखलिमा एसीपी मोदीनगर के कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाु कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
