लूज चैक का इस्तेमाल कर किसान के खाते से किया 11.65 लाख का गबन

Ghaziabad (Deepak Sain) : निवाड़ी थानाक्षेत्र के कस्बा पतला निवासी बुर्जुग किसान के खाते से लूज चैकों का इस्तेमाल कर 11.65 लाख रूपये गबन करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला :
कस्बा पतला में ओमकार अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। ओमकार ने बताया कि उनका व उनकी पत्नी रणवीरी देवी का कस्बा पतला स्थित पंजाब एण्ड सिंध बैंक में बचत खाता है। जिसमें उनके गन्ना भुगतान के पैसे जमा होते हैं। ओमकार ने बताया कि गत 16 अक्टूबर को जब वह बैंक गये तो यह देखकर उनके होश उड़ गये कि उनके खाते से 9 बार में 11 लाख 65 हजार रूपये निकाले गये हैं। जबकि उन्होंने व उनकी पत्नी ने खाते से कोई पैसे निकाले ही नहीं।
लूज चैकों का इस्तेमाल कर किया गया 11.65 लाख का गबन :
बुर्जुग किसान द्वारा जानकारी करने पर मालूम हुआ कि बैंक से ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने लूज चैकों का इस्तेमाल कर उनके खाते से 11 लाख 65 हजार की रकम का गबन किया है। उन्होंने बैंक मैनेजर को लिखित में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
एसीपी मोदीनगर से शिकायत कर पीड़ित किसान ने लगाई न्याय की गुहार :
शुक्रवार को पीड़ित किसान ओमकार मोदीनगर तहसील परिसर स्थित एसीपी कार्यालय पहुंचे और लिखित में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित किसान का कहना है कि उनके अलावा बैंक में अन्य कई लोगों के साथ भी इसी तरह लाखों रूपयों का गबन हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *