जैसलमेर में चलती स्लीपर बस में आग लगने से 20 लोग जिंदा जले, 20 से अधिक लोग झुलसे

Jaisalmer (Deepak Sain) : राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर एक निजी स्लीपर बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस हादसे में बस में सवार 20 लोगों की जिंदा जलने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गये। मरने वालों में दो बच्चे और चार महिला भी शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए जोधपुर के मथुरादास अस्पताल में रेफर किया गया है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने लिया पूरी बस को चपेट में :
मिली जानकारी के अनुसार एक निजी कम्पनी की स्लीपर एसी बस मंगलवार दोपहर जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। बस में करीब 57 लोग सवार थे। जब बस जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर हाईवे पर पहुंची तथी शॉर्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी से बस में आग लग गई।
बस में रखे पटाखों के कारण आग ने पूरी बस को लिया चपेट में :
बताया जा रहा है कि बस में पटाखे रखकर ले जाया जा रहा था। शॉर्ट सर्किट से लगी आग पटाखों तक पहुंच गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस आग का गोला बन गई।
हाईवे पर मची अफरा-तफरी :
आग लगने के बाद बस हाईवे पर दौड़ती रही। इस दौरान जैसलमेर हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बस चालक ने किसी तरह बस को सड़क किनारे रोका और बस से कूटकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों ने पानी डालकर बस में लगी आग को बुझानें का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने में वो सफल नहीं हो पाये।
आग लगने के बाद नहीं मिल सका बाहर निकलने का मौका :


आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों ने तो खिड़की तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन बाकि लोगों को बस से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया और आग की चपेट में आकर जिंदा जलने से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
फायर बिग्रेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद बुझाई आग :
बस में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अधिकांशा शव बुरी तरह जलकर झुलस चुके थे और उनकी पहचान नहीं हो सकी।
डीएनए जांच के बाद होगी मृतकों की पहचान :
बताया जा रहा है कि जैसलमेर प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल देने की अपील की है, ताकि शवों की शिनाख्त की जा सके। जैसलमेर जिला अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों में आठ लोगों की पहचान हो गई है। सभी राजस्थान के ही निवासी थे। जिनमें जोधपुर निवासी महेन्द्र मेघवार, उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए की मुआवजे की घोषणा :
मंगलवार को हुए बस हादसे को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने हादसे से प्रभावित लोगों एवं उनके परिजनों के पति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रूपये व हादसे में घायल लोगों को 50 हजार रूपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *