सूदखोर से परेशान होकर दलित व्यक्ति ने जहर खाकर की आत्महत्या

Ghaziabad (Deepak Sain) : मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेगमाबाद में सूदखोरों से परेशान होकर एक दलित व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या समाप्त कर ली। मृतक व्यक्ति ने जहर खाने से पहले एक वीडियो में सूदखोर पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। मृतक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की बात कह रही है।
यह है पूरा मामला :
गांव बेगमाबाद में जयसिंह जाटव उर्फ जग्गी (50 वर्ष) अपने परिवार के साथ रहते थे। मिली जानकारी के अनुसार जयसिंह ने कुछ लोगों से पैसे उधार लिये थे। आरोप है कि सूदखोर जयसिंह पर मूल के पैसे देने के बावजूद भी चक्रवर्ती ब्याज लगाकर जयसिंह की तरफ मोटी रकम बकाया निकाल रहे थे। शुक्रवार को जयसिंह की अचानक तबियत खराब हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गम्भीर होने पर डाॅक्टरों ने उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। देर रात जयसिंह की उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
मरने से पहले मृतक जयसिंह ने वीडियो में बताई आपबीती :
मरने से पहले जयसिंह ने एक वीडियो में परिजनों को आपबीती बताई। जिसमें उन्होंने एक सूदखोर पर आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार को एक सूदखोर उनके पास पैसे मांगने आया था। पैसे न देने पर सूदखोर ने उन्हें जहर देते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दे सकते तो इसे खा लो। आरोप है कि सूदखोर ने मृतक जयसिंह को सबके सामने अपमानित भी किया था। जिससे आहत होकर जयसिंह ने जहर खा लिया।
अधिकारी कथन :
इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *