शादी तय होने से नाराज मनचले ने घर में घुसकर छात्रा के सिर में मारी गोली, हालत गम्भीर

Ghaziabad (Deepak Sain) : भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव नंगलाबेर में शादी तय होने से नाराज सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर छात्रा को गोली मार दी। परिजनों ने घायल छात्रा को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला :
गांव नंगलाबेर निवासी 26 वर्षीय युवती एमएससी की छात्रा है। परिजनों ने बताया कि गांव निवासी प्रदीप नाम का युवक छात्रा का पिछले काफी समय से पीछा कर उस पर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि प्रदीप छात्रा का कॉलेज आते-जाते समय रास्ते में उसका पीछा करता था। छात्रा ने इसकी शिकायत युवक के परिजनों से भी की, लेकिन आरोपी युवक छात्रा को लगातार परेशान करता रहा और अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है।
2 महीने पहले तय हुई थी छात्रा की शादी :
परिजनों की माने तो दो महीने पहले छात्रा की शादी तय हुई थी। आरोप है कि जब यह बात प्रदीप को पता चली तो वह छात्रा पर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाने लगा। रिश्ता न तोड़ने पर मनचले ने छात्रा को गोली मारने की भी धमकी दी थी। मनचले द्वारा जान से मारने की धमकी देने की बातों को छात्रा ने नजर अंजाद कर दिया और वह उससे बचने लगी। इसी बात से प्रदीप छात्रा से नाराज था।
मनचले ने घर में घुसकर छात्रा के सिर में मारी गोली :
शनिवार सुबह छात्रा अपने घर पर मौजूद थी। आरोप है कि उसी समय प्रदीप हाथ में तमंचा लेकर छात्रा के घर में घुस आयाा और तमंचे से छात्रा के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही छात्रा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई।
छात्रा को गम्भीर हालत में मेरठ के अस्पताल में कराया भर्ती :
गोली की आवाज सुनकर छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेरठ के सुभारती अस्पताल में रेफर कर दिया। छात्रा की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक प्रदीप के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लेगी।
अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *