
Ghaziabad (Deepak Sain) : मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बेगमाबाद में बुधवार शाम एक (27 वर्षीय) विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतका के परिजनों ने पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
यह है पूरा मामला :
निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव सारा निवासी नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि उनकी पुत्री नीलम की शादी 8 वर्ष पहले मोदीनगर थानाक्षेत्र के गांव बेगमाबाद निवासी एक युवक से हुई थी। शादी के बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि नीलम का पति व ससुराल पक्ष के अन्य लोग शादी में दिये गये दान दहेज से खुश नहीं थे। जिस कारण विवाहिता को आएदिन कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी।
ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में कार मांगने का आरोप :
पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी को ससुराल में कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर परिवारजनों व रिश्तेदारों में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन नीलम के ससुराल वाले अपनी दहेज की मांग को लेकर उसे आयदिन प्रताड़ित कर रहे थे।
बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव :
पीड़ित पिता नरेन्द्र ने बताया कि बुधवार शाम उनकी बेटी के ससुर ने नीलम की बुआ रेखा को फोन करके नीलम की तबियत खराब होने की बात बताई। जिसके बाद नीलम की बुआ रेखा उसकी ससुराल पहुंची। आरोप है कि नीलम की ससुरल पहुंचने पर उसका शव कमरे के पंखे से लटका हुआ था और सभी ससुराल वाले मौके से फरार थे। जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने 112 नम्बर पर फोन करके इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने पति व ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप :
गुरूवार को पीड़ित पिता व अन्य परिजन एसीपी मोदीनगर से मिले और बेटी के पति और अन्य ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
अधिकारी कथन :
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर।
