धूमधाम से मनाया गया गांव विहंग का जन्मदिन

Ghaziabad, Deepak Sain : रविवार को मुरादनगर के गांव विहंग का 11वां जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गांव विहंग में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गांव विहंग निवासी एवं वीरचक्र विजेता रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में कर्नल टीपी त्यागी ने बोलते हुए कहा कि वर्ष-2014 में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से गांव विहंग का जन्मदिन मनाने की परम्परा शुरू की गई थी। तभी से गांव विहंग का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान गांव के सभी लोग एकत्रित होते हैं और साथ में बैठकर खाना खाते हैं। इतना ही नहीं इस मौके पर गांव से बाहर रहने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया जाता है, जिससे कि आपस के गिले-शिकवे दूर हो जायें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन :
गांव विहंग के जन्मदिवस के मौके पर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
हिन्डन नदी किनारे बसा है विहंग गांव :
गांव विहंग हिन्डन नदी किनारे बसा है। गांव में सौन्दर्यकरण कराये जाने के लिए अनेक प्रकार के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। ग्रामीणों ने अपने गांव विहंग को आदर्श गांव का दर्जा दिलाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!