बार एसोसिएशन मोदीनगर की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ शपथ गृहण समारोह का आयोजन

Ghaziabad (Deepak Sain) : मोदीनगर तहसील प्रांगण में आज बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ गृहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने शपथ गृहण करते हुए अपने-अपने पद के कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वाहन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण न्यायालय के जज सतनाम यादव, उपजिलाधिकारी मोदीनगर डॉ पूजा गुप्ता (आई0ए0एस0), एस0डी0एम0 न्यायिक संतोष राय, तहसीलदार मोदीनगर अरूण अग्रवाल, उपनिबन्धक मोदीनगर भरत कुमार व नायब तहसीलदार सचिन पंवार के अलावा समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे। शपथगृहण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण न्यायालय के जज सतनाम यादव ने बोलते हुए कहा कि बार एवं बैंच का समन्वय बहुत ही अच्छा बना हुआ है और आशा करते हैं कि वह हमेशा ऐसा ही बना रहेगा। वहीं उपजिलाधिकारी मोदीनगर डॉ पूजा गुप्ता ने कहा कि हमेशा से बार एसोसिएशन मोदीनगर एवं तहसील प्रशासन के बीच हमेशा से समन्वय कायम रहा है। उन्होंने बार एसोसिएशन के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे ही आपस में मधूर सम्बन्ध बनाए रखने पर जोर दिया। वहीं बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष उत्तम कुमार त्यागी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मैं बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण के साथ-साथ तहसील परिसर में आने वाले प्रत्येक लोगों के हक व अधिकारों की लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। बार एसोसिएशन मोदीनगर के सचिव सौरभ मुदगल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथिगण, अधिकारीगण तथा अधिवक्तागण के साथ-साथ वहां मौजूद रहे सभी लोगों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक शर्मा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने की तथा संचालन धीरज कुमार कौशिक एडवोकेट ने किया। इस मौके पर जगपाल सैनी एडवोकेट, अयागुद्दीन खान, कुलदीप बंसल, सचिन दीक्षित, सृष्टि जैन, विनोद पाल, संजीव चिकारा, विक्रान्त चौधरी, राजकुमार चौधरी, अजीत कुमार, निशान्त त्यागी, अनिल चौधरी, सहन्सर पाल सिंह, सुनील तेवतिया, श्री ओम त्यागी, दयाराम गौतम, राजकुमार गुप्ता, राजकुमार त्यागी, रविन्द्र चौधरी, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज, रणवीर बैंसला, संजीव शर्मा, बालेश्वर शर्मा व कपिल त्यागी एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *