Ghaziabad (Deepak Sain) : मोदीनगर की हरमुखपुरी कॉलोनी में अधिवक्ता की मां से हथियार के बल पर चेन लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह था पूरा मामला :
मोदीनगर तहसील में धीरज कौशिक बतौर अधिवक्ता प्रेक्टिस करते हैं। 4 जून की शाम उनकी माता शकुन्तला शर्मा पार्क में टहलने के लिए जा रही थी। उसी दौरान एक काली स्कूटी सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे और पैदल चल रही शकुन्तला शर्मा के गले से पिस्टल के बल पर सोने की चेन लूट ली थी। लूट की वारदात को अंजाम देकर स्कूटी सवार दोनों बदमाश हवा में पिस्टल लहराते हुए दिल्ली मेरठ हाईवे की तरफ फरार हो गए। चेन लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद जब स्कूटी सवार दोनों बदमाश हवा में पिस्टल लहराते हुए भाग रहे थे तो उसी दौरान उनकी पिस्टल की मैगजीन निकलकर सड़क पर गिर गई थी, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया था। चेन लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया शातिर लुटेरा :
एसीपी मोदीनगर (कार्यवाहक) लिपि नगायच ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे पुलिस बुदाना रोड़ पर चैकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान पुलिस को दो स्कूटी सवार आते नजर आये। जब पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार दोनों युवक भागने लगे। एसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पीछा करने पर स्कूटी सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की। इस मुठभेड़ में स्कूटी सवार एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी रात का अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
पकड़े गये बदमाश ने दिया अधिवक्ता की मां से चेन लूट की वारदात को अंजाम :
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम शोएब पुत्र साजिद निवासी खैर नगर मेरठ बताया है। पूछताछ के दौरान शोएब ने 4 जून की शाम हरमुखपुरी कॉलोनी में चेन लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला है। उसने बताया कि चेन लूटने के बाद उसने अपने साथी समीर के साथ मिलकर उसे बेच दिया था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, 1 स्कूटी और लूटी गई चेन को बेच कर मिले पैसों में से 25 हजार रूपये नगद बरामद किये हैं।
पकड़े गये शातिर लूटेरे पर हैं विभिन्न जिलों में 32 मुकदमें दर्ज :
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि पकड़े गये बदमाश शोएब पर कई जिलों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर के करीब 32 मुकदमें दर्ज हैं।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने पकड़े गये घायल बदमाश को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।
लिपि नगायच, कार्यवाहक एसीपी मोदीनगर।