Ghaziabad (Deepak Sain) : थाना निवाड़ी क्षेत्र में एमपी सिखैड़ा-सारा मार्ग पर शुक्रवार देर रात पुलिस की कार सवार पांच बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गौकशी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका एक अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है। वहीं पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शुक्रवार रात निवाड़ी पुलिस एमपी सिखैड़ा से गांव सारा की ओर जाने वाले मार्ग पर रात्रि गश्त कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को जंगल में एक होण्डा सिटी कार नजर आई। पुलिस को देखते ही कार सवार युवकों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक अन्य साथी रात के अंधेरे में पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया।
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए घायल :
पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
गौकशी की फिराक में होण्डा सिटी कार में खड़े थे बदमाश :
पुलिस की माने तो पांचों बदमाश होण्डा सिटी कार में थे और गौकशी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे। लेकिन पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
पकड़े गए बदमाशों ने गत 3 अप्रेल को भी दिया था गौकशी की वारदात को अंजाम :
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम अरूण निवासी ग्राम जोहरा थाना जानी मेरठ, सादाब निवासी सैक्टर-11 शास्त्रीनगर थाना नौचंदी मेरठ, जीमल निवासी मकबरा डिग्गी थाना देहली गेट व शाहवेज निवासी श्यामनगर इत्तेफाकनगर थाना लिसाड़ीगेट जिला मेरठ तथा फरार बदमाश का नाम रिजवान ग्राम सालेहनगर थाना जानी जिला मेरठ है। पकड़े गए बदमाशों ने गत 3 अप्रेल को गोविन्दपुरी-सारा मार्ग पर स्थित आम के बाग में गौकशी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। इस सम्बन्ध में निवाड़ी थाने में मामला दर्ज है।
अधिकारी कथन :
शुक्रवार रात निवाड़ी पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से गौकशी की वारदात में इस्तेमाल होने वाली 1 होण्डा सिटी कार, 2 तमंचे, 2 जिन्दा कारतूस, 3 छुरी, 1 गंडासा, 2 रस्सी व 3 प्लास्टिक के कट्टे बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश में लगी है। जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।