Ghaziabad, Deepak Sain : भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव तलहेटा में 14 दिन पूर्व हुए नव-विवाहिता के अपहरण के मामले में आरोपी पक्ष ने पीड़ित पक्ष पर बुधवार को घर में घुसकर पथराव करते हुए जमकर मारपीट की। इस हमले में अपहत विवाहिता की मां गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने मामले की जांच कर रहे दरोगा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
यह था पूरा मामला :
गांव तलहेटा निवासी मूलचन्द की बेटी शादी कुछ ही दिन पूर्व हुई थी। शादी के एक सप्ताह बाद मूलचन्द के परिजन अपनी बेटी को अपने घर लेकर आए थे। आरोप है कि उसी दिन रात के समय पड़ोस में रहने वाली एक युवती शादी के कार्यक्रम में महिला संगीत के बहाने नव-विवाहिता को अपने साथ ले गई। जिसके बाद से नव-विवाहिता अपने घर नही लौटी। जब काफी तलाशने पर भी नव-विवाहिता का कुछ पता नहीं लगा तो पीड़ित परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली युवती के भाई व उसके साथियों पर नव-विवाहिता को अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। भोजपुर थाना पुलिस इस मामले में नव- विवाहिता का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पा सकी है।
आरोपी युवक के परिजनों ने पीड़ित परिवार पर घर मे घुसकर किया हमला :
आज बुधवार को अपहत नव-विवाहिता का परिवार भोजपुर थाने पहुंचा और आरोपी युवक के परिजनों पर घर में घुसकर पथराव करने तथा विरोध करने पर परिजनों के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस हमले में अपहत नव-विवाहित की मां को गम्भीर चोंटे आई हैं।
पीड़ित पिता ने लगाये मामले की जांच कर रहे दरोगा पर गम्भीर आरोप :
अपहत नव-विवाहित के पिता मूलचन्द ने मामले की जांच कर रहे दरोगा पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। पीड़ित पिता का कहना है कि मामले की जांच कर रहे दरोगा ने आरोपी पक्ष से सांठ-गांठ कर ली है और वह जान-बूझकर उनकी बेटी की तलाश नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि दरोगा ने मिलीभगत के चलते उनकी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। दरोगा आरोपी पक्ष के साथ सांठ-गांठ कर चुका है और उनके ही हिसाब से काम कर रहे हैं।
अधिकारी कथन :
आरोप निराधार हैं। पुलिस जल्द ही अपहत नव-विवाहिता को बरामद कर लेगी। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नव-विवाहिता के बरामद हो जाने के बाद ही पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही करेगी।
अमित शर्मा, थाना प्रभारी भोजपुर।