Ghaziabad News : मोदीनगर थाना पुलिस ने रविवार रात चैकिंग की दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर मोदीनगर एवं लोनी के टीला मोड थाने पर धोखाधड़ी के 6 मामले दर्ज हैं।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि रविवार रात पुलिस दिल्ली मेरठ हाईवे पर चैकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में घुमता नजर आया जोकि पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे धर-दबोचा। एसीपी ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम नवाब खां उर्फ नवाब खान उर्फ गुलशन निवासी हरमुखपुरी कॉलोनी मोदीनगर है।
गैंगस्टर एक्ट में वांछित था गिरफ्तार किया गया आरोपी :
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। जिसके विरूद्व मोदीनगर थाने में 5 एवं टीला मोड थाने में धोखाधड़ी का 1 मुकदमा दर्ज है। नवाब खां उर्फ नवाब खान मोदीनगर पुलिस की फर्जी मोहर बनाने और उसका अपनी जमानत के कागजों में फर्जी तरीके से इस्तेमाल करने के आरोप में जेल भी जा चूका है।
गिरफ्तार आरोपी अधिवक्ता के साथ धोखाधड़ी के अलावा कई लोगों के साथ कर चुका है कई आपराधिक वारदात :
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी नवाब खां पूर्व में मोदीनगर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के साथ भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुका है। अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता का कहना है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी नवाब खां का आपराधिक इतिहास रहा है। उसने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए अकूक सम्पत्ति अर्जित कर रखी है।
आरोपी के कब्जे से तहसील प्रशासन करोड़ों रूपये कीमत की जमीन करा चुका है कब्जामुक्त :
गैंगस्टर एक्ट के मामले में गिरफ्तार आरोपी नवाब खां पर कार्यवाही करते हुए तहसील प्रशासन व नगर पालिका परिषद मोदीनगर ने कुछ दिन पहले करोड़ों रूपये कीमत की जमीन को कब्जामुक्त कराई थी। इतना ही नहीं उक्त अवैध कब्जे वाली भूमि पर आरोपी ने गोदाम बनाकर उसमें अवैध गैस रिफलिंग का कारोबार संचालित किया हुआ था। जिस पर स्थानीय प्रशासन ने आरोपी नवाब खां के खिलाफ मोदीनगर थाने में दर्ज कराया था।