Meerut (Deepak Sain) : महिउद्दीनपुर-गेझा मार्ग स्थित एसआरएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन एंड टेक्नोलॉजी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के प्रमाण पत्रों का वितरण माननीय सांसद डॉ राजकुमार सांगवान व पूर्व विधायक भाजपा चौधरी जितेंद्र सतवाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से प्रेरित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिन्हें देखकर सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान व अन्य अतिथिगण बेहद प्रभावित हुए।
कार्यक्रम के दौरान बागपत सांसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि गेझा ग्राम मेरा क्षेत्र है और मुझे प्रसन्नता है कि एसआरएस महाविद्यालय आसपास के क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दराज में रहने वालों छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि शिक्षा ही समाज के साथ-साथ देश की तरक्की में हमेशा योगदान देती है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजकुमार सांगवान ने बालते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बागपत संसदीय क्षेत्र से टिकट मिलने पर क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना आर्शिवाद देकर मुझे समाज व जनहित के सेवा करने का मौका दिया है। इस सब के लिए वह राष्ट्रीष् लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी को हार्दिक धन्यवाद देते हैं।
एनसीसी छात्रों ने दिखाई देशभक्ति की भावना :
कार्यक्रम में एनसीसी छात्रों ने परेड निकालकर वहां मौजूद सभी अतिथिगणों को अपनी सलामी दी। जिसके बाद छात्रों ने अपनी देशभक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुती देकर वहां पर मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।
प्रमाण-पत्र पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चहरें :
सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के प्रमाण पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर सांसद ने सभी छात्र-छात्रओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। महाविद्यालय के सचिव अजय शर्मा ने महाविद्यालय की उपलब्धियो के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्रों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की अध्यक्षा कुसुम लता, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सेठी व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सतेंद्र, अरुण शर्मा, देवेंद्र त्यागी, रणवीर सिंह, ऋषिराज मास्टर जी, पुनीत नागा, योगेंद्र प्रधान, विजय शर्मा, रूचिन शर्मा, अंकुर मित्तल, लोकेश चौहान, शिवम गौड़़, सुधीर शर्मा व अन्य सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सांसद ने किया एसआरएस इंस्टिट्यूट गेझा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के प्रमाण-पत्रों का वितरण
