Ghaziabad (Deepak Sain) : गाजियाबाद में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोनी के अंकुर विहार एसीपी कार्यालय के एक कमरे की छत गिर गई। जिस कारण वहां कमरे में सो रहे दरोगा वीरेन्द्र कुमार मिश्रा की मलबे में बदने से मौत हो गई। घटना देर रात करीब दो से तीन बजे की है।
डयूटी खत्म करने के बाद ऑफिस में ही सो गये थे दरोगा वीरेन्द्र कुमार मिश्रा :
इटावा के गा्रम व पोस्ट चित्तभवन थाना एकदिल निवासी दरोगा वीरेन्द्र कुमार मिश्रा परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। वह वर्तमान में एसीपी अंकुर विहार कार्यालय में रीडर के पद पर तैनात थे। शनिवार रात वह अपनी डयूटी खत्म करने के बाद ऑफिस में ही सो गये थे।
देर रात तेज आंधी व मूसलाधार बारिश के चलते गिरी कमरे की छत :
देर रात करीब दो से तीन बजे तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इसी दौरान एसीपी कार्यालय में बने कमरे की छत गिर गई। जिसके मलबे में कमरे में सो रहे दरोगा वीरेन्द्र कुमार मिश्रा दब गये।
सुबह ऑफिस पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मलबे में दबे दरोगा को निकाला बाहर :
रविवार सुबह जब अन्य पुलिस कर्मी ऑफिस पहुंचे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। पुलिसकर्मियों ने तुरंत मलबे में दबे वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को किसी तरह बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी कथन :
रात करीब 2.30 बजे तेज बारिश के चलते उनके कार्यालय के एक कमरे की छत गिर गई। छत गिरने से वीरेन्द्र कुमार मिश्रा मलबे में दब गए और उनकी दुखद मौत हो गई। इस घटना के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों एवं दरोगा वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
अजय कुमार, एसीपी अंकुर विहार लोनी।
बारिश में गिरी एसीपी कार्यालय की छत, मलबे में दबकर दरोगा की मौत
