आर्टिफिशल ज्वेलरी देने से नाराज फेरों के बीच दुल्हन ने किया शादी से इंकार, बारात को बनाया बन्धक

Ghaziabad News : मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के कादराबाद स्थित एक फार्म हाउस में बुधवार रात शादी समारोह में फेरों के दौरान दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। दुल्हे द्वारा आर्टिफिशल ज्वेलरी देने का आरोप लगाते हुए दुल्हन ने फेरे लेने से इंकार कर दिया। इस दौरान हुए हंगामे के बाद लड़की वालों ने बारात को बंधक बना। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बारात को बंधक मुक्त कराया और दुल्हे व उसके पिता और भाई को थाने ले गई। गुरूवार के दिन लड़की और लड़के वालों में थाने के अन्दर समझौता कराने की बात चलती रही।
यह है पूरा मामला :
कादराबाद क्षेत्र निवासी एक युवती का रिश्ता मेरठ के गंगापुरम निवासी युवक के साथ तय हुआ था। बुधवार को कादराबाद स्थित एक फार्म हाउस में बारात आई थी और शादी की तैयारी चल रही थी। चढ़त और जयमाला की रस्म भी बड़े धूमधाम से हुई। जिसके बाद फेरों की तैयारी शुरू हो गई।
उपहार में आर्टिफिशल ज्वेलरी देख गुस्साई दुल्हन किया शादी से इंकार :
आरोप है कि लड़के वालों ने रिश्ता तय करने से पहले दुल्हन को सोने के आभूषण देने की बात कही थी। फेरों से पहले दुल्हे ने दुल्हन को ज्वेलरी दी, लेकिन लड़की वालों को उपहार में दिए गए आभूषणों पर शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने ज्वेलरी की जांच कराई तो वह आर्टिफिशल निकले। यह देख दुल्हन को गुस्सा आ गया और उसने फेरे लेने से इंकार कर दिया।
दुल्हे की नौकरी वाली बात भी निकली झूठी :
आर्टिफिशल ज्वेलरी का पता चलने पर शादी के माहौल में हंगामा खड़ा हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया कि रिश्ता तय करते वक्त उन्हें बताया गया था कि लड़का बड़े पद पर नौकरी करता है, लेकिन वह सेल्समैन निकला। इस घटना के बाद बरातियों को बंधक बना लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और दुल्हे, उसके पिता और भाई को थाने ले आई।


अगले दिन तक थाने में चलती रही दोनों पक्षों में समझौते की बातें :
गुरूवार को दोनों पक्ष थाने में मौजूद थे और उनमें समझौते की बात चलती रही, लेकिन दोपहर तक कोई समझौता नहीं हो सका।
अधिकारी कथन :
दुल्हन पक्ष का आरोप है कि उनसे झूठ बोलकर शादी की जा रही थी। सोने की जगह आर्टिफिशल ज्वेलरी दी गई है। अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!