चाकू मारकर कैब चालक से कार, मोबाइल व नगदी लूटने वाला शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Ghaziabad (Deepak Sain) : कैब बुक करने के बाद चालक को चाकू मारकर वैगनआर कार, दो मोबाइल और नगदी लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए। देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई कार व वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किये हैं।
यह था पूरा मामला :
बुलन्दशहर के सिकन्दराबाद निवासी जाकिर ओला कम्पनी में टैक्सी चलाने का काम करते हैं। दिनांक-08.08.2025 रात को जाकिर को वैगनआर कार को तीन युवकों ने बुक की और मुरादनगर की तरफ आये। उसी दौरान कार बुक करने वाले युवकों ने मुरादनगर छोटा हरिद्वार के पास गंगनहर पटरी पर कैब चालक जाकिर को चाकू मारकर घायल कर दिया और उससे वैगनआर कार, 2 मोबाइल और नगदी लूट ली तथा कैब चालक को घायल अवस्था में गंगनहर पटरी किनारे फेंक कर फरार हो गये। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कैब चालक जाकिर को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर इसकी सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद लूट पीड़ित कैब चालक जाकिर के भाई रिजवान ने निवाड़ी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया।
पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया शातिर लूटेरा :


एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि सोमवार रात पुलिस गंगनहर पटरी मार्ग स्थित गांव डिडौली के पास संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक वैगनआर कार आती नजर आई। पुलिस ने जब कार चालक को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गति तेज करके भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा करने पर कार सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों को घेर लिया। देर रात हुई इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से लूटी गई वैगनआर कार और लूट की वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करते हुए घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
लूटी गई वैगनआर कार से अपहरण करने की थी योजना :
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अभय पहले कविनगर गाजियाबाद में अनिल कुमार गर्ग की कोठी पर गार्ड की नौकरी करता था। मार्च 2025 में अभय ने अपने मालिक अनिल कुमार गर्ग की कार चारी की थी। जिसके बाद कविनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए अभय के कब्जे से चोरी की गई कार बरामद कर ली और उसे जेल भेज दिया था। उसी का बदला लेने के लिए कैब चालक से लूटी गई वैगनआर कार से अभय अपने मालिक अनिल कुमार गर्ग के अपहरण की योजना बनाई, लेकिन वो सफल नहीं हो पाया। सोमवार रात बदमाश लूटी गई वैगनआर कार को मेरठ बेचने के लिए जा रहे थे, लेकिन मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उन्हें घेर लिया।
अधिकारी कथन :


पकड़े गये बदमाश का नाम अभय पुत्र विरेन्द्र निवासी ग्राम सूत्याना चौकी कुलेशरा थाना ईकोटेक गौतमबुद्धनगर है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में लगातर दबिश दे रही है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!