Ghaziabad (Deepak Sain) : लोनी के बेहटा हाजीपुर-बंथला मार्ग पर 10 जून की सुबह नहर किनारे सूटकेस में महिला का शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। महिला दिल्ली की रहने वाली कविता (26) है और उसकी हत्या उसके ससुर और देवर ने गला दबाकर की थी। जिसके बाद हत्यारोपी ससुर व देवर महिला के शव को सूटकेस में बंद करके बाइक से नहर किनारे फेंक गए और सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस ने हत्यारोपी ससुर और दो देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला :
लेनी बॉर्डर थानाक्षेत्र के बेहटा हाजीपुर-बंथला मार्ग पर 10 जून की सुबह नहर किनारे चादर से लिपटे सूटकेस को कुत्ते खींच रहे थे। राहगीरों को शक होने पर इसकी सूचना फोन करके पुलिस को दी। सूचना मिलते ही लोनी पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
कपड़े में लिपटे सूटकेस में बंद मिला महिला का शव :
सूटकेस खोले जाने के बाद उसमें से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। महिला की उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है। महिला ने नीले रंग का सूट, काले रंग की सलवार पहनी है। महिला के एक पैर में काला धागा भी बंधा है। पैरों में बिछिया पहनी हुई हैं और मांग में सिंदूर पाया गया है। जिस कारण मृतक महिला के हिन्दू होना माना जा रहा है।
शव को तोड़-मरोड़ कर किया गया है सूटकेस में बन्द :
पुलिस के मुताबिक सूटकेस के अन्दर महिला के शव को तोड़-मरोड़ कर बन्द किया हुआ है। महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और नाक से खून निकला हुआ था। जिसे देखकर मान रही है कि गला दबाकर महिला की हत्या की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि किसी दूसरी जगह हत्या कर लाश को सूटकेस में यहां फेंका गया है।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आये विवाहिता के हत्यारें :
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि घटना स्थल से 10 किमी के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फुटेज में बाइक पर दो लोग बैठे दिखे और बीच में वैसा ही हरे रंग का सूटकेस दिखाई दिया। बाइक सवार लोग दिल्ली की तरफ से आते दिखाई दे रहे हैं। घटना वाले दिन सुबह करीब 3 बजे बाइक सवार लोगों ने सूटकेस को नहर की पटरी पर फेंक दिया और वापिस दिल्ली की तरफ फरार हो गए।
बाइक की नम्बर प्लेट से पहुंची पुलिस हत्यारों तक :
सीसीटीवी फुटेज में दिखी बाइक की नम्बर प्लेट जांच करने पर पता चला कि बाइक दिल्ली में रहने वाले शख्स की है। जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक महिला के ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया।
ससुर और देवर को कविता नहीं लगती थी अच्छी, इसलिए मार डाला :
पुलिस की माने तो कविता (26) का पति सागर ईंट भट्टे पर काम करता है। जबकि कविता पंजाब की रहने वाली है और उसकी ससुराल दिल्ली के करावलनगर में है। पूछताछ के दौरान कविता के ससुर हरवीर, देवर सुमित व गुड्डू ने बताया कि उन्हें कविता अच्छी नहीं लगती थी। इसलिए 9 जून की रात उन्होंने कविता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को चादर में लपेट कर और हाथ-पैर मोड़ने के बाद उसे सूटकेस में बंद कर दिया और गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में फेंक दिया।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने हत्यारोपी ससुर हरवीर, देवर सुमित व गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला के पति सागर को इस हत्याकाण्ड में कोई दोष नहीं है, लेकिन उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
आलोक प्रियदर्शी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद।