थाने के गेट पर हुई युवक की हत्या में शामिल बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Ghaziabad (Deepak Sain) : रिपोर्ट दर्ज कराने आये युवक की मुरादनगर थाने के गेट पर गोलियां बरसाकर हत्या करने में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हो चुका है। बता दें कि थाने के गेट पर हुए इस हत्याकांड के बाद पुलिस आयुक्त गाजियाबाद ने मुरादनगर थाना प्रभारी सहित 3 दरोगा को सस्पेंड कर दिया था।


यह था पूरा मामला :
बुधवार 18 जून की शाम गांव मिलक रावली निवासी रविन्द्र शर्मा अपने बड़े बेटे अरूण शर्मा के साथ कार लेकर दुकान से घर वापिस आ रहे थे। जब वह गांव वाले रास्ते पर पहुंचे तो रविन्द्र शर्मा की दो भतीजी उन्हें ऑटो से उतरती नजर आई। जिसके बाद रविन्द्र शर्मा और उनके बेटे अरूण शर्मा ने अपनी गाड़ी रोक ली। उसी दौरान वहां से गांव का रहने वाला मोन्टी गुजर रहा था। जिसकी कार को सड़क पर खड़ी करने को लेकर रविन्द्र शर्मा और उनके बेटे अरूण शर्मा से कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद रात करीब साढे 8 बजे मोन्टी और उसके साथी अजय उर्फ मिनी ने रविन्द्र शर्मा के घर पहुंचे और दरवाजे पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। जब इस फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज कराने रविन्द्र शर्मा अपने परिजनों के साथ मुरादनगर थाने पहुंचे तो उसी दौरान बाइक से पीछा कर रहे मोन्टी और उसका साथी अजय उर्फ मिनी वहां पहुंचा। जिसके बाद मोन्टी चौधरी ने एक के बाद एक गोलियां बरसाकर मुरादनगर थाने के गेट पर खडे़ रविन्द्र शर्मा के बेटे रवि शर्मा की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये।
थाने के गेट पर हुई युवक की हत्या के बाद पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी सहित तीन दरोगाओं को किया था सस्पेंड :
रिपोर्ट दर्ज कराने आये युवक की मुरादनगर थाने के गेट पर गोलियां बरसाकर हुई हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त गाजियाबाद रविन्द्र जे गौड़ ने मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह तोमर सहित तीन दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया था।
मुठभेड़ के दौरान दूसरा हत्यारोपी भी पैर में गोली लगने से हुआ घायल :
एसीपी मसूरी सर्किल लिपि नगायच ने बताया कि रविवार रात मुरादनगर थाना पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण जोन सलेमाबाद झाल के पास संदग्धि वाहनों की चौकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को रावली रोड़ की तरफ से एक बाइक सवार युवक आता नजर आया। जोकि पुलिस को देखते ही बाइक की गति तेज कर भागने का प्रयास करने लगा। एसीपी ने बताया कि पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया तो भागते समय बाइक सवार युवक गांव ढिंडार से मिलक रावली जाने वाले मार्ग पर तेज गति से बाइक मोड़ने के चलते फिसल गया और गिर गया। जिसके बाद अपने आपको पुलिस से घिरा देख बाइक सवार युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जबाव देते हुए पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जबावी फायरिंग की। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार युवक पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम अजय उर्फ मिनी पुत्र राजवीर निवासी ग्राम मिलक रावली बताया है। एसीपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल होने वाले अजय उर्फ मिनी मुरादनगर थाने के सामने रिपोर्ट दर्ज कराने आये रवि शर्मा की गोलियां बरसाकर हत्या करने में शामिल था। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस इस मामले में मुख्य हत्यारोपी मोन्टी चौधरी को पूर्व में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर चुकी है।
हत्यारोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद :
एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश अजय उर्फ मिली के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस व 1 जिंदा कारतूस के अलावा एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।
अधिकारी कथन :


पुलिस मुठभेड़ के दौरान रवि शर्मा की हत्या में शामिल अजय उर्फ मिनी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की गोली लगने से घायल हत्यारोपी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
लिपि नगायच, एसीपी मसूरी सर्किल गाजियाबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!