फोन पर दबंगों ने दी धमकी, तुम्हारे शुभचिंतक बोल रहे हैं अगर बारात लेकर आए तो गोली मार देंगे

Ghaziabad (Deepak Sain) : निवाड़ी थानाक्षेत्र के एक गांव में दबंगों द्वारा युवती के मंगेतर को फोन पर धमकी देते हुए कहा कि जिस लड़की से तुम्हारा रिश्ता तय हुआ है, वह हमारे साथ भागने वाली है। अगर बारात लेकर आए तो तुम्हे गोली मार देंगे। इस घटना के बाद युवती का रिश्ता टूटने की कगार पर है। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह है पूरा मामला :
निवाड़ी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता हापुड़ निवासी एक युवक के साथ तय हुआ था। शादी की तारीख आने वाली 18 अप्रेल को होना तय हुई। शादी की तारीख नजदीक आने पर दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी। आरोप है कि 10 अप्रेल को गांव निवासी दो युवकों ने युवती के मंगेतर को फोन करके रिश्ता तुड़वाने और बारात न लाने की धमकी दी।
दुल्हे से बोले कि तुम्हारे शुभचिंतक बोल रहे हैं, अगर तुम बारात लेकर आए तो गोली मार देंगे :
युवती के भाई ने बताया कि गांव निवासी दो युवकों ने उनकी बहन के मंगेतर को बीती 10 अप्रेल को फोन करके बोला कि हम तुम्हारे शुभचिंतक बोल रहे हैं। जिस लड़की से तुम्हारी शादी होने वाली है, वह हमारे साथ भागने वाली है। दबंगों ने दुल्हे को धमकी दी कि अगर तुम बारात लेकर आए तो तुम्हे गोली मार देंगे। इस घटना के बाद लड़के पक्ष के लोगों ने इसकी जानकारी लड़की वालों को दी।
युवती के गांव के ही रहने वाले हैं फोन करने वाले दोनों आरोपी :
दुल्हे ने लड़की के भाई को फोन करने वाले युवकों के मोबाइल नम्बर दिए। जिसके बाद ऑन लाइन जानकारी पता करने पर युवती का रिश्ता टुड़वाने के लिए फोन करने वाले गांव निवासी साहिद व दानिश के नाम सामने आये।
युवती का रिश्ता टूटने की कगार पर पंहुचा :
पीड़ित युवती के भाई की माने तो इस घटना के बाद उनकी बहन का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। समाज और रिश्तेदारों के माध्यम से किसी तरह लड़के वालों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, तब कहीं जाकर वह बारात लाने के लिए तैयार हुए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज :
पीड़ित युवती के भाई ने एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय से मिलकर आपबीती सुनाई और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। निवाड़ी थाना पुलिस ने एसीपी के आदेश पर गांव निवासी साहिद व दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी कथन :


पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर गांव निवासी साहिद व दानिश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। मामले के गम्भीरता को देखते हुए शादी वाले दिन सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जायेंगे।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!