Ghaziabad, Deepak Sain : भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव तलहेटा में शादी के बाद पहली बार मायके आई नव-विवाहिता को महिला संगीत में ले जाने के बहाने बुलाकर अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। नव-विवाहिता ने लाखों रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पहने हुए थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव तलहेटा निवासी मूलचन्द ने बताया कि उनकी बेटी पायल की शादी एक सप्ताह पूर्व हुई थी। कल शुक्रवार को मूलचन्द अपनी पुत्री पायल को शादी के बाद पहली बार वापस अपने घर लेकर आए। मूलचन्द ने बताया कि रात करीब 10 बजे पड़ोस में रहने वाली एक युवती उनके घर पहुंची और पायल को शादी समारोह में महिला संगीत में ले जाने के बहाने अपने साथ ले गई। जब काफी देर रात तक भी पायल घर वापिस नहीं पहुंची तो परिजन उसकी तलाश में पड़ोस वाले घर गए तो पायल वहां पर नहीं थी। आरोप है कि महिला संगीत के बहाने घर से बुलाकर ले जाने वाली युवती का भाई अपने साथियों के साथ मिलकर पायल का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गया है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनकी नव-विवाहिता पुत्री पायल ने लाखों रूपये सोने व चांदी के जेवरात भी पहने हुए थे। शनिवार सुबह पीड़ित परिजनों ने इस सम्बन्ध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला संगीत के बहाने बुलाकर नव-विवाहिता का किया अपहरण
