स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों को मिला सम्मान

Ghaziabad (Deepak Sain)

Independence Day 2024 के मौके पर गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था कल्पना सक्सेना को विशिष्ट सेवाओं के लिए और डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी को सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट बतौर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था कल्पना सक्सेना को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। कल्पना सक्सेना 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। 2013 में मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान वह एसपी देहात के पद पर तैनात थी। दंगों के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सराहनीय कार्य किया था। जस्टिस सहाय कमेटी ने भी मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान कल्पना सक्सेना की कार्यशैली की सराहना की थी।
पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक :


पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से दिए जाने वाले उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। अजय कुमार मिश्र 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी गिनती उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों में की जाती है।
इन्हें डीजीपी उत्तर प्रेश से मिला सम्मान :


अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. को प्रशंसा चिन्ह(हीरक), डीसीपी देहात को प्रशंसा चिन्ह(स्वर्ण), एसीपी रजनीश उपाध्याय, एसआई सुनित मलिक और हेड कांस्टेबल विशाल राठी को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से प्रशंसा चिन्ह(रजत) प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इन सभी को किया गया अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित :
इनके अलावा भारत सरकार के गृह मंत्रालय से अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए सियाराम, गयाप्रसाद, प्रभात गौड़, किशनपाल, रौदास सिंह, सर्वेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, तिलकराम, बालमुकुंद, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, टिंकल, अनिल कुमार, लोकेश कुमार, श्याम सुंदर गोला, धर्मेंद्र सिंह राठौर, बालकृष्ण, रघुराज सिंह, वेदप्रकाश, ओमवीर सिंह, मुलक सिंह, अवधेश सिंह, बीरी सिंह, रामवीर सिंह, रविकरन सिंह, रविंद्र कुमार, बिजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, ओपेंद्र कुमार, धर्मपाल, विनोद कुमार, उमेशचंद सक्सेना, सुनील कुमार, सुरेशपाल, सिंह, शिवकुमार शर्मा, बिजेंद्र पाल, सतेंद्र सिंह को पदक देकर सम्मानित किया गया।
इन सभी को किया गया उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित :
भारत सरकार के गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए दीपक कुमार यादव, अमित कुमार वर्मा, अमित कुमार संजीव कुमार, वरुणवीर सिंह, तरुण कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार, देशबंधु, संदीप कुमार, शम्मी खां, अमित कुमार, संजय सिंह को मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!