पालिका चेयरमैन के यहां हुई लूट का जल्द खुलासा न होने पर सभासदों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Ghaziabad (Deepak Sain) : निवाड़ी थानाक्षेत्र के सारा रोड़ स्थित मोदीनगर पालिका परिषद के चेयरमैन की फैक्ट्री में हुई लूट के मामले में 11 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। लूट का खुलासा न होने पर पालिका परिषद के सभासदों में गहरा रोष व्याप्त है। लूट का जल्द खुलासा न होने पर सभासद संघर्ष समिति ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि 26 मई की रात निवाड़ी थानाक्षेत्र के सारा रोड़ स्थित चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री में दो बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर 8 लाख की नगदी व करीब 7 लाख रूपये कीमत के जेवरात लूट लिए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने फैक्ट्री मौजूद गार्ड रामलाल पर सरिए से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। लूट की यह वारदात फैक्ट्री परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वहीं पुलिस लूट की इस वारदात का जल्द खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही थी, लेकिन घटना के 11 दिन बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। पुलिस बदमाशों को पकड़ना तो दूर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
लूट का खुलासा न होने पर सभासदों ने दी थी तहसील कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी:
चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री में हुई लाखों रूपये की लूट का 11 दिन बाद भी खुलासा न होने के कारण पालिका परिषद के सभासदों में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने शुक्रवार को तहसील परिसर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, लेकिन एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के पालिका परिषद पहुंचकर वार्ता करने के चलते सभासदों ने धरना-प्रदर्शन नहीं दिया।
नगर पालिका परिसर पहुंचकर एसीपी ने दिया लूट के जल्द खुलासे का आश्वासन:
शुक्रवार को एसीपी ज्ञान प्रकाश राय नगर पालिका परिषद मोदीनगर पहुंचे। जहां पर एसीपी, पालिका परिषद के चेयरमैन विनोद वैशाली व सभासदों के बीच लम्बी वार्ता हुई। वार्ता के दौरान एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने लूट की इस वारदात का जल्द खुलासा कर लूटेरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष वेदप्रक वेदप्रकाश सभासद, प्रदीप शर्मा सभासद, ललित त्यागी सभासद, ललित मित्तल सभासद, जीतेन्द्र चौधरी सभासद, बॉबी चौधरी सभासद, अंकुर चौधरी सभासद, नरेन्द्र तोमर सभासद, धर्मवीर मास्टर सभासद, राहुल खटीक सभासद, गोल्डी नेहरा सभासद, सूबे सिंह सभासद, संजय चौधरी सभासद, दुश्यंत यादब सभासद रजनीश चौधरी सभासद और अमित कराते, मनीष अग्रवाल, संजय पिंडी, पुनीत त्यागी, लोकेश शर्मा, गुडु प्रधान, नरेन्द्र कुमार, अप्पू गुजर आदि मौजूद थे।
तीन दिन में खुलासा न होने पर सभासद संघर्ष समिति ने दी तहसील कार्यालय पर आंदोलन के चेतावनी:
एसीपी द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद वार्ता में मौजूद सभासदों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन की अन्दर लूट की इस वारदात का खुलासा नहीं होता तो सभासद संघर्ष समिति मोदीनगर तहसील कार्यालय पर आंदोलन करने को मजबूर होगी।
अधिकारी कथन:
चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री में हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। पुलिस जल्द ही लूट की इस वारदात का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!