नींद की झपकी लगने से बाइक डिवाइडर से टकराई, बाइक सवार एक कांविडये की मौत दो गम्भीर रूप से घायल

Ghaziabad (Deepak Sain) : भोजपुर थानाक्षेत्र के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर रविवार दोपहर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवियों की बाइक डिवाडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में बाइक सवार एक कांवडिये की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य कांवडिये गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह है पूरा मामला :
जिला गौतमबुद्धनगर के भंगेल स्थित सैक्टर-102, जीतराम कॉलोनी निवासी आकाश बिष्ट अपने साथी अंशुल और राहुल के साथ बाइक से हरिद्वार गंगाजल लेने गये थे। तीनों कांवडिये एक ही बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापिस लौट रहे थे। रविवार दोपहर करीब 12 बजे जब बाइक सवार तीनों कांवडिये भोजपुर थानाक्षेत्र के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर टोल से आगे पहुंचे तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और एक्सप्रेस वे पर दूर तक घिसटती हुई चली गई। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने आकाश बिष्ट पुत्र हरीश बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल का उपचार चल रहा है और अंशुल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
नींद की झपकी आना बना हादसे का कारण :
बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे कांवडिये आकाश बिष्ट को अचानक नींद की झपकी आ गई थी। जिस कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया।
अधिकारी कथन :


पुलिस की शुरूआती जांच में हादसा बाइक चालक को नींद की झपकी आना सामने आया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!