Ghaziabad (Deepak Sain) : मोदीनगर थानाक्षेत्र के कादराबाद में शनिवार रात तेज रफ्तार एंबुलेंस ने हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कांवडियों के जत्थे को सामने से टक्कर मारते हुए कुचल दिया। इस हादसे में स्कूटी व बाइक सवार तीन कावंडियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कांवडिया सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साएं कावंडियों ने हाइवे पर जमकर हंगामा किया जिस कारण हाईवे पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी एंबुलेंस चालक मोनू निवासी हनुमानपुरी मोदीनगर को हिरासत में ले लिया है।
यह है पूरा मामला :
शनिवार रात गाजियाबाद निवासी एक स्कूटी और बाइक सवार तीन कांवडियां गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे। समय करीब 11.45 बजे जब वह तीनों मोदीनगर के दिल्ली मेरठ हाईवे पर गांव कादराबाद स्थित जैन शिकंजी के सामने पहुंचे तभी मेरठ की तरफ से सामने से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कांवडियों के जत्थे को जोरदार टक्कर मारते हुए कांविड़यों को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि स्कूटी व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों पर सवार तीन कांवडियो व एक अन्य कांवडिये सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मेरठ के सुभारति अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन कांवडियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक कांवडिये सहित दो लोगों की हालत गम्भरी बनी हुई है।
हादसे के बाद कावंडियों ने जमकर किया हंगामा :
तेज रफ्तार एंबुलेंस से हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद वहां से गुजर रहे कांवडियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। हादसे में घायल कांविडयों की हालत को देखकर गंगाजल लेकर लौट रहे कांवडियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान हाईवे पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। हंगामा बढ़ने की सूचना पर डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे कांवडियों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
मृतक और घायल कांवडियों की हुई पहचान :
हादसे के बाद मृतक कांविडयों की पहचान रितिक (23) पुत्र ऋषिपाल निवासी कृष्णानगर सिहानी गेट गाजियाबाद, अभिनव समानिया (25) पुत्र विजयपाल सिंह निवासी शताब्दीपुरम गोविन्दपुरम थाना कविनगर गाजियाबाद व सचिन उर्फ जोनी (38) पुत्र कालूराम निवासी गगन विहार भोपुरा थाना टीला मोड़ गाजियाबाद हैं। जबकि घायल कांवडिया अजय (30) पुत्र लाल बहार निवासी हर्ष विहार मंडौली उत्तर पूर्वी दिल्ली व अन्य घायल युवक हारून पुत्र इकराम निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद है।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर घायलों को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
सुरेन्द्र नाथ तिवारी, डीसीपी ग्रामीण गाजियाबाद।