गरीबी बनी अभिषाप : मानसिक रूप से दिव्यांग बेटे की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूली बेबस विधवा मां

Faridabad, Deepak Sain : हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। सोमवार शाम एक महिला ने पहले अपने मानसिक रूप से दिव्यांग बेटे की जहर देकर हत्या कर दी, फिर उसके बाद खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के पति की करोना काल में मौत हो गई थी। जिसके बाद विधवा महिला अपने दिव्यांग बेटे के साथ किराये के मकान में रहकर मजदूरी करके अपना गुजर-बसर कर रही थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति की मौत के बाद किराये के मकान में बेटे के साथ रहती थी अकेली :


फरीदाबाद के खेड़ीपुल थानाक्षेत्र की न्यू भारत कॉलोनी निवासी विमला के पति की करोना काल में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद विमला अपने मानसिक रूप से दिव्यांग बेटे कृष्णा के साथ किराये के मकान में अकेली रहती थी। महिला की एक शादीशुदा बेटी भी है, जो अपने ससुराल में रहती है।
लोगों के घरों में काम करके करती थी गुजारा :
विमला लोगों के घरों में काम करके अपने घर का गुजारा करती थी और अपने दिव्यांग बेटे कृष्णा की परवरिश कर रही थी। पड़ोसियों की माने तो विमला पिछले कई दिनों से आर्थिक तंगी से गुजर रही थी। जिस कारण वह अपने बेटे कृष्णा की देखभाल को लेकर काफी परेशान थी।
आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने उठाया खौफनांक कदम :


सोमवार शाम विमला ने पहले अपने बेटे कृष्णा को जहरीला पदार्थ देकर उसको मौत की नींद सुला दिया और उसके बाद खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को फोन करके दी।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर दोनों शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने महिला की बेटी और दामाद को सूचना दे दी है। परिजनों से पूछताछ होने के बाद ही आत्महत्या के सही कारणों का पता चल पायेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही करेगी।
सुरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी थाना खेड़ीपुल फरीदाबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!