Bagpat, Deepak Sain : बागपत में दोहघट थानाक्षेत्र के गांव मुसलम निवासी एक महिला पर अपने छह दिन के नवजात बच्चे की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
छह दिन पूर्व ही महिला ने दिया था बच्चे को जन्म :
गांव मुसलम निवासी देशपाल ने बताया कि छह दिन पहले उनके भतीजे की पत्नी ने ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया था। मंगलवार शाम को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जच्चा और बच्चे को सकुशल घर लेकर आए। देर रात करीब 1 बजे बच्चे की मां ने परिजनों को बताया कि बच्चे की मौत हो गई है। जब परिवार के लोगों ने बच्चे को देखा तो उसके गले पर घोंटे जाने के निशान थे। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
महिला का चल रहा अपने ससुराल वालों से विवाद :
परिवार वालों की माने तो महिला का उसकी ससुराल वालों से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। जिसके चलते वह अपने मायके में ही रह रही थी। महिला गर्भवती थी और प्रसव कराने के लिए एक सप्ताह पूर्व ही अपनी ससुराल आई थी।
बदला लेने के नीयत से बच्चे की गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप :
देशपाल व उसके परिजनों का आरोप है कि महिला ने उनके परिवार से बदला लेने या किसी साजिश के तहत उनके नवजात बच्चे की गला घोंटकर हत्या की है। बच्चे के गले पर घोंटे जाने के निशान मौजूद हैं।
पुलिस ने की मामले की जांच शुरू :
परिजनों की सूचना पर दोहघट थाना पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोहघट थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
महिला पर अपने छह दिन के नवजात की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप
