Ghaziabad (Deepak Sain) : मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती द्वारा अवैध सम्बन्ध बनाने से इन्कार करने पर मनचले ने युवती के घर पहुंचकर फायरिंग कर दी। आरोपी पिछले काफी समय से युवती का पीछा कर जबरन उस पर अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाव बना रहा था। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला :
एक गांव निवासी युवती अपने परिवार के साथ रहती है। युवती ने बताया कि करीब 15 दिन पहले वह अपने ताऊ की लड़की के साथ बाजार जा रही थी। उसी दौरान सुदीप चौधरी नाम का एक युवक उनका पीछा कर रहा था। जब युवती ने युवक को ऐसा करने से रोक तो उसने युवती से कॉपी पीने की जिद की और कहा कि अगर वह उसके साथ कॉफी पियेगी तो वह उसका पीछा नहीं करेगा। युवक की बात सुनकर युवती उसके साथ कॉफी पीने चली गई। आरोप है कि उसी दौरान युवक ने अपनी बातों में बहकाकर युवती का मोबाइल नम्बर ले लिया। जिसके बाद सुदीप चौधरी ने युवती के मोबाइल पर फोन करके अश्लील बातें करनी शुरू कर दी और आरोपी युवक ने युवती पर जबरन अवैध सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया। अवैध सम्बन्ध न बनाने पर आरोपी ने युवती को अंजाम भुगतने की धमकी दी।
फोन पर बात करना बन्द करने पर मनचले ने युवती के घर पहुंचकर की फायरिंग :
युवती की माने तो मनचले की हरकतों से परेशान होकर उसने यह बात अपने परिजनों को बता दी। जिसके बाद युवती के पिता ने उसे डांटते हुए उससे मोबाइल लेकर अपने पास रख लिया। जिस कारण आरोपी सुदीप चौधरी की युवती से बात होना बन्द हो गई। आरोप है कि इसी बात से आग-बबूला होकर 22 जून की रात 10.30 बजे मनचला सुदीप चौधरी युवती के घर पहुंचा और वहां पहुंचकर उसने जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली-गलौज की और जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं जाते वक्त आरोपी युवक ने युवती के मकान के गेट पर फायरिंग भी की और जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से फरार हो गया। युवती ने इसकी घटना की शिकायत मोदीनगर पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर आरोपी युवक सुदीप चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी सुदीप चौधरी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट व अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।
अवैध सम्बन्ध न बनाने पर मनचले ने युवती के घर पहुंचकर की फायरिंग
