पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

Ghaziabad (Deepak Sain) : मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की कृष्णपुरा कॉलोनी निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले अपने परिचितों को व्हाट्सअप पर सुसाइड नोट लिखकर अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी और उसके रिश्तेदारों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। मृतक युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कृष्णापुरी कॉलोनी निवासी जयप्रकाश त्यागी ने बताया कि उनके छोटे बेटे मोहित की शादी गांव सतुपुरा सम्भल निवासी एक युवती से 2020 में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही मोहित की पत्नी का पति और परिवार वालों के लिए व्यवहार ठीक नहीं रहा। वह अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों से आएदिन गाली-गलौज व झगड़ा करने लगी। विरोध करने पर वह अपने पति मोहित और परिवार के अन्य लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देती थी। जयप्रकाश त्यागी ने बताया कि शादी के एक साल बाद मोहित के पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया, लेकिन सन्तान हो जाने के बाद भी उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।
5 महीने पहले घर में रखे लाखों के जेवरात व नगदी लेकर चली गई अपने मायके :
आरोप है कि नवम्बर 2024 में मोहित की पत्नी घर में रखे लाखों रूपये कीमत के सोने व चांदी के जेवरात और अलमारी में रखी 35 हजार की नगदी लेकर अपने मायके वालों के साथ सम्भल चली गई। पत्नी के जाने के बाद मोहित ने अपनी पत्नी को समझाने और उसे घर वापिस लाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह फोन पर मोहित और उसके परिवार वालों के साथ गाली-गलौज करते हुए झूठे केसों में फंसाने की धमकी देने लगी। अपनी पत्नी की इन हरकतों के बाद मोहित तनाव में रहने लगा।
सम्भल पुलिस का फोन आने पर डिप्रेशन में आकर मोहित ने खाया जहरीला पदार्थ :
जयप्रकाश त्यागी ने बताया कि 2 दिन पहले उनके मोबाइल पर सम्भल पुलिस का फोन आया। फोन पर पुलिस ने बताया कि मोहित की पत्नी ने मोहित और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की है और उन्हें थाने पर बुलवाया। जब मोहित को यह बात पता चली तो दोपहर करीब 2 बजे मोहित ने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। कल शाम मोहित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
आत्महत्या से पहले मोहित ने परिचितों को व्हाट्सअप पर मैसेज कर पत्नी और उसके रिश्तेदारों को बताया अपनी मौत के लिए जिम्मेदार :
मोहित ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने से पहले अपने परिचितों को व्हाट्सअप पर मैसेज कर अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया है।
किसी भी दोषी को बख्शा ना जाये, तभी मेरी आत्मा को मिलेगी शांति :
मोहित ने आत्महत्या से पहले अपने मैसेज में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महिला आयोग, पुलिस प्रशासन और न्याय पालिका से अपनी अन्तिम इच्छा जताते हुए लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार किसी भी दोषी को बख्शा ना जाये, तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी।
अधिकारी कथन :
मृतक के पिता ने इस सम्बन्ध में तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर जांच कर जरूरी कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!