तिरंगे में लिपटकर आया शहीद जवान का शव, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का जनसैलाब

Meerut (Pradeep Chauhan) : जम्मू कश्मीर के पुंछ में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हुए मेरठ के अग्निवीर जवान ललित कुमार का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पस्तरा पहुंचा। शहीद बेटे को देख तिरंगे में लिपटे शव से मां और बहन फूट-फूटकर रो पड़ी। यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान ललित कुमार का अंतिम संस्कार किया गया।
पेट्रोलिंग के दौरान हुआ था हादसा :


25 जुलाई को जाट रेजिमेंट में तैनात अग्निवीर जवान ललित कुमार अपने साथियों के साथ जम्मू कश्मीर के पुंछ में पेट्रोलिंग कर रहे थे। पेट्रोलिंग के दौरान ललित कुमार का पैर किसी बम जैसे विस्फोटक पर पड़ गया और तेज धमाकेदार ब्लास्ट हो गया। इस विस्फोट में ललित कुमार शहीद हो गए।
सेना मुख्यालय से आया परिजनों के पास फोन :
शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे जम्मू कश्मीर स्थित सेना मुख्यालय से ललित कुमार के घर फोन आया। परिजनों को फोन पर बताया गया कि पुंछ में हुए एक हादसे में ललित कुमार घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस खबर के थोड़ी देर बाद परिजनों को बताया गया कि ललित कुमार देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए हैं। यह खबर मिलते ही शहीद के परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
9 जुलाई को छुट्टी खत्म करके ड्यूटी पर वापिस गए थे ललित कुमार :
ललित कुमार 31 अक्टूबर 2023 को सेना में अग्निवीर पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के पुंछ में जाट रजिमेंट थी। 10 जून को ललित कुमार 1 महीने की छुट्टी पर घर आये थे। छुट्टी खत्म होने पर पर ललित कुमार 9 जुलाई को वापिस अपनी ड्यूटी पर गये थे। उनके परिवार में पिता राजपाल सिंह, माता सरोज देवी के अलावा दो बड़े भाई कुलदीप, नितिन कुमार व बड़ी बहन काजल हैं। ललित कुमार चार बहन-भाईयों में सबसे छोटे थे।
जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने दी शहीद को श्रद्धांजलि :


रविवार सुबह करीब 10 बजे शहीद ललित कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृत गांव पस्तरा स्थित निवास पर पहुंचा। शहीद के अन्तिम दर्शन के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा ललित तेरा नाम रहेगा…. के नारे और भारत मां के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। अन्तिम दर्शन के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बागपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, सिवाल खास विधायक हाजी गुलाम मौहम्मद, पूर्व विधायक जितेन्द्र सत्वई, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौरव चौधरी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ विपिन ताडा व जिलाधिकारी मेरठ के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद की अन्तिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब:
शहीद ललित कुमार को श्रद्धांजलि देने के बाद उसकी अन्तिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा। अन्तिम यात्रा के दौरान लोगों की भीड़ जयकारें लगा रही थी। इस दौरान सभी की आंखे नम थी। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शहीद ललित कुमार के बड़े भाई कुलदीप ने उन्हें मुखाग्नि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!