संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

Ghaziabad (Deepak Sain) : भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव औरंगाबाद दतैडी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार रात महिला का शव फंदे से लटा हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को फंदे से उतार लिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह है पूरा मामला : 
हापुड़ के थाना जारचा स्थित ऊंचा अमीर निवासी आरती की शादी 8 वर्ष पूर्व मोदीनगर के भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव औरंगाबाद दतैड़ी निवासी राहुल के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके एक बेटा शौर्य (5 वर्ष) और एक बेटी (4 माह) है। बुधवार रात कमरे में आरती का शव फंदे से लटका मिला। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना ग्रामीणों में भी फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने फोन करके इसकी सूचना फोन कर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसका शव फंदे से उतार रखा था। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी।
परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप :
मृतका के बड़े भाई मानसिंह ने भोजपुर थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी बहन आरती के पति के अपनी भाभी से अवैध सम्बन्ध थे। जिसका विरोध करने पर आरती के साथ आएदिन मारपीट की जाती थी। आरोप है कि बुधवार रात महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी और शव को फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा। जिसके बाद ही आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू की जायेगी।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!