लापता तीनों बच्चों के शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Meerut (Deepak Sain/Pradeep Chauhan) : मेरठ के कस्बा सिवाल खास से रविवाद दोपहर लापता हुए तीनों बच्चों के शव सोमवार सुबह घर के पास एक खाली प्लॉट में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लापता तीनों बच्चों के शव बरामद हो जाने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार दोपहर से लापता थे तीनों बच्चें :
जानी थानाक्षेत्र के कस्बा सिवाल खास स्थित वार्ड सं0-1 निवासी रितिक (8), मानवी (9) व शिवांश (8) रविवार सुबह करीब 11 बजे खेलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक भी तीनों बच्चे घर वापिस नहीं लौटे। जब देर शाम तक भी बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उनकी तलाश शुरू की, लेकिन लापता हुए तीनों का बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
परिजनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस रात भर करती रही लापता बच्चों की तलाश :
एक साथ तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने की सूचना से जानी थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद जानी थाना पुलिस ग्रामीणों व परिजनों के साथ मिलकर देर रात तक तीनों बच्चों की तलाश में जुटी रही, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका।
सोमवार सुबह एक पानी भरे प्लॉट से बरामद हुए लापता तीनों बच्चों के शव :


सोमवार सुबह करीब 6 बजे निर्माणाधीन एक कॉलोनी स्थित पानी से भरे हुए प्लॉट से तीनों बच्चों के शव बरामद हुए। लापता तीनों बच्चों के शव पानी में डूबे हुए थे। जिनमें से एक बच्चे के शव का एक हिस्सा पानी से बाहर निकला हुआ था। जिसे देखकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने लगाया हत्या किये जाने का आरोप :
बच्चों के शव बरामद हो जाने के बाद परिजनों ने हत्या कर शव को फंेके जाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि तांत्रिक क्रिया किये जाने के बाद तीनों बच्चों की हत्या की गई है और शव को पानी से भरे हुए प्लॉट में फेंका गया है।
अधिकारी कथन :
तीनों शव पर कोई निशान नहीं हैं। जिस जगह से शव बरामद हुए हैं, उस प्लॉट में करीब 4 फीट पानी भरा हुआ था। जिसके चलते डूबने से बच्चों की मौत हो जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर बच्चों की हत्या किए जाने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
राकेश मिश्रा, एसपी देहात मेरठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!