रिपोर्ट दर्ज कराने आए युवक की मुरादनगर थाने के सामने गोलियां बरसाकर हत्या

Ghaziabad (Deepak Sain) : मुरादनगर थानाक्षेत्र के गांव मिलक रावली में कार खड़ी करने को लेकर हुई फायरिंग के बाद बुधवार रात रिपोर्ट दर्ज कराने आए युवक रवि शर्मा की मुरादनगर थाने के सामने बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड से गुसाएं परिजनों व ग्रामीणों ने गुरूवार सुबह युवक के शव को थाने के सामने हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना था कि जब तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।
यह है पूरा मामला :
बुधवार शाम गांव मिलक रावली निवासी रविन्द्र शर्मा अपने बड़े बेटे अरूण शर्मा के साथ कार लेकर दुकान से घर वापिस आ रहे थे। जब वह गांव वाले रास्ते पर पहुंचे तो रविन्द्र शर्मा की दो भतीजी उन्हें ऑटो से उतरती नजर आई। जिसके बाद रविन्द्र शर्मा और उनके बेटे अरूण शर्मा ने अपनी गाड़ी रोक ली। उसी दौरान वहां से गांव का रहने वाला मोन्टी गुजर रहा था। जिसकी कार को सड़क पर खड़ी करने को लेकर रविन्द्र शर्मा और उनके बेटे अरूण शर्मा से कहासुनी हो गई।
कहासुनी के बाद घर पर आकर की ताबड़तोड़ फायरिंग :
रविन्द्र शर्मा ने बताया कि उस समय वह अपने बेटे के साथ घर वापिस आ गए। रात करीब साढे 8 बजे रविन्द्र शर्मा अपने घर पर मौजूद थे। उसी दौरान मोन्टी और उसका साथी अजय उर्फ मिनी ने रविन्द्र शर्मा के घर पहुंचे और दरवाजे पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने इस घटना की सूचना 112 नम्बर पर फोन करके पुलिस को दी। फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष को थाने में लिखित में शिकायत करने के लिए कहा।
रिपोर्ट दर्ज कराने आए युवक की मुरादनगर थाने के सामने गोलियां बरसाकर की हत्या :


रात करीब 10 बजे रविन्द्र शर्मा अपने परिजनों के साथ इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने मुरादनगर थाने पहुंचे। रविन्द्र शर्मा ने बताया कि वह अपने बड़े भाई के बेटे बिजेन्द्र शर्मा के साथ मुरादनगर थाने के अन्दर रिपोर्ट दर्ज करा रहे थे और उनका बेटा रवि शर्मा अन्य परिजनों के साथ थाने के गेट पर खड़ा था। आरोप है कि उसी दौरान बाइक पर सवार होकर मोन्टी और उसका साथी अजय उर्फ मिनी वहां आये और मोन्टी ने एक के बाद एक थाने के सामने खड़े रवि शर्मा पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। थाने के सामने अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस को मौके पर आता देख दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने रवि शर्मा को लहूलुहान हालत में मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर खड़े अन्य लोगों ने थाने में घुसकर बचाई अपनी जान :
थाने के सामने रवि शर्मा की गोलियां बरसाकर हत्या करने के दौरान वहां मौके पर खड़े अन्य लोगों ने थाने के अन्दर घुसकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस दौरान गोली किसी और को नहीं लगी। नहीं तो इस हमले में और भी जाने जा सकती थी।
परिजनों ने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर किया हाईवे जाम :


थाने के सामने युवक की गोलियां बरसाकर की गई हत्या से नाराज परिजन और ग्रामीण गुरूवार सुबह मृतक रवि शर्मा के शव को लेकर मुरादनगर थाने पहुंचे और उन्होंने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर दिल्ली मेरठ हाईवे जाम कर दिया और हंगामा प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परिजनों व लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शन कर रहे लोगों की बीच नौंकझोंक भी हुई।
हत्या के दौरान मुरादनगर पुलिस पर लगा वीडियो बनाने का आरोप :


सपा नेता विकास यादव और पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा हंगामा कर रहे परिजनों और ग्रामीणों के बीच पहुंचे जहां पर सपा नेता विकास यादव ने मुरादनगर पुलिस पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय हमलावर युवक पर गोलियां बरसा रहे थे, उसी दौरान मुरादनगर पुलिस इस घटना की वीडियो बनाने में लगी हुई थी। सपा के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा व विकास यादव ने कहा कि पुलिस के पास हथियार होते हुए भी वह आम लोगों की तरह वीडियो बनाने में लगी रही। ऐसी ही घटनाओं से बदमाशों की हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं। उन्होंने हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ साथ दोषी पुलिसकर्मीयों पर भी कार्यवाही की मांग की है।
क्षेत्रीय विधायक के समझाने पर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए परिजन :
इस घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजीतपाल त्यागी प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंचे और उन्हें परिजनों को जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने और पुलिस का सहयोग करने के लिए समझाया। क्षेत्रीय विधायक के समझाने के काफी प्रयास के बाद मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए और उन्होंने हाईवे से अपने प्रदर्शन को समाप्त किया। जिसके बाद खुद विधायक अजीतपाल त्यागी परिजनों के साथ शव का पोस्टमार्टम कराने उनके साथ पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे। लोगों की भीड़ के हाईवे से हटने के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया। क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजीतपाल त्यागी ने इस हत्याकांड को बेहद दुखद घटना बताते हुए पुलिस से जल्द ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
हत्यारोपी अजय उर्फ मिनी 15 दिन पहले ही आया था जेल से छुटकर :
पुलिस जांच में सामने आया है कि गांव की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी अजय को 6 महीने पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 15 दिन पहले ही दुष्कर्म का आरोपी अजय उर्फ मिनी जमानत पर रिहा होकर घर वापिस आया था।
अधिकारी कथन :
पजिरनों की तहरीर पर पुलिस ने मोन्टी पुत्र जितेन्द्र और अजय उर्फ मिनी पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम मिलक रावली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इसके अलावा मुरादनगर थानाप्रभारी शैलेन्द्र सिंह तोमर, थाने पर नियुक्त रात्रि अधिकारी एसआई सूबे सिंह और सम्बंधित बीपीओ एसआई मोहित सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
आलोक प्रियदर्शी, एडिशनल कमिश्नर गाजियाबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!