Meerut (Pradeep Chauhan) : मेरठ जानी थानाक्षेत्र के गांव कुराली में एटीएम से पैसे निकालने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात पर लूट के बाद युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह है पूरा मामला :
गांव कुराली निवासी सतीश पुत्र महीपाल 2 जुलाई को एटीएम से पैसे निकालने की बात कहकर घर निकले थे। दोपहर करीब 1 बजे सतीश का शव गांव के लिंक रोड पर नाली की पटरी के पास पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दी और मामले को सड़क हादसा होना बताया।
परिजनों ने लगाया लूट के बाद युवक की हत्या करने का आरोप :
मृतक के छोटे भाई सोनू ने बताया कि उनका बड़ा भाई सतीश एटीएम से 20 हजार रूपये निकाल कर घर वापिस आ रहा था। आरोपी है कि उसी दौरान किसी अज्ञात ने सतीश को एटीएम से पैसे निकालते देख लिया और रास्ते में मौका देखकर सतीश से 20 हजार रूपये लूटने के बाद उसकी हत्या कर फरार हो गए।
सिर पर गहरी चोट के अलावा शरीर पर थे मारपीट किए जाने के निशान :
मृतक के भाई सोनू का कहना है कि उनके बड़े भाई सतीश के सिर पर गहरी जख्म था और उसके शरीर पर मारपीट किए जाने के निशान मौजूद थे। जिसे देखकर यह बात तो साफ है कि बदमाशों ने पैसे लूटने के बाद विरोध करने पर सतीश पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार :
जानी थाना पुलिस द्वारा युवक की मौत को सड़क हादसे बताने के बाद परिजनों ने इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ विपिन ताडा को तहरीर देकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने तथा आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही मांग की है। एसएसपी ने पीड़ित परिजनों को जांच के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एटीएम से पैसे निकालकर आ रहे युवक की लूट के बाद हत्या
