Ghaziabad (Deepak Sain) : निवाड़ी थाना थानाक्षेत्र के सारा रोड पर मोदीनगर पालिका परिषद के चेयरमैन के यहां लूट की वारदात करने वाला एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्ज से लूटे गए लाखों रूपये कीमत के जेवरात व नगदी बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।
यह है पूरा मामला :
बता दें कि 26 मई की रात निवाड़ी थानाक्षेत्र के सारा रोड़ स्थित चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री में दो बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर लाखों की नगदी व लाखों रूपये कीमत के जेवरात लूट लिए थे। विरोध करने पर बदमाशों ने फैक्ट्री मौजूद गार्ड रामलाल पर सरिए से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। लूट की यह वारदात फैक्ट्री परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने लूट के इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
लूट की वारदात का खुलासा न होने पर सभासदों ने तहसील पर दिया था धरना प्रदर्शन :
चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री में हुई लाखों रूपये की लूट का 15 दिन बाद भी खुलासा न होने के कारण पालिका परिषद के सभासद नाराज थे। उन्होंने मंगलवार और बुधवार को तहसील परिसर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करते हुए जल्द ही लूट के खुलासे की मांग रखी। धरना-प्रदर्शन के दौरान जल्द ही लूट का खुलासा न होने पर सभासदों ने आत्मदाह तक की चेतावनी दी दे डाली।
मुझभेड़ के बाद लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार :
कार्यवाहक एसीपी मोदीनगर प्रियाश्री पाल ने बताया कि बुधवार को पुलिस मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग स्थित कांशीराम आवास योजना वाले कट के पास संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को एक बाइक सवार दो युवक आते नजर आये। जब पुलिस को उन्हें रूकने का इशरा किया तो बाइक सवार दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया तो बाइक सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में बाइक सवार एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से बरामद किया लूटा गया माल :
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए बदमाश ने अपना नाम शान मौहम्मद उर्फ सोन पुत्र बाबू निवासी सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ बताया है। पुलिस ने उसके कब्जे से मोदीनगर पालिका परिषद चेयरमैन विनोद वैशाली के यहां से लूटे गए करीब 15 लाख रूपये कीमत के जेवरात और 9 लाख 14 हजार की नगदी बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़े गए बदमाश की बाइक और उसके कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
चेयरमैन के यहां पिछले 4 साल से टाइल पत्थर लगाने का कर रहे थे काम :
मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए लूटेरे शान मौहम्मद उर्फ़ सोनू ने बताया की वो और उसका साथी अलीशान चेयरमैन विनोद वैशाली के यहां पिछले 4 सालों से टाइल और पत्थर लगाने का काम कर रहे थे। लूट की वारदात से पहले दोनों करीब 20 दिनों से रेकी कर रहे थे। रेकी के बाद ही उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दे रही है दबिश :
कार्यवाहक एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश का नाम अलीशान पुत्र खचेडू निवासी सिवाल खास थाना जानी जिला मेरठ है। पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लेगी।
अधिकारी कथन :
मोदीनगर पालिका चेयरमैन के यहां लूट की वारदात को कारित करने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए घायल बदमाश के कब्जे से लूटे गए जेवरात व नकदी बरामद कर ली है। पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लेगी।
प्रियाश्री पाल, कार्यवाहक एसीपी मोदीनगर।