साउदी अरब में रह रहे भाई को गिरफ्तार बताकर युवती से ठगे 2 लाख 18 हजार रूपये

Ghaziabad (Deepak Sain) : भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव त्योड़ी 7 बिस्वा निवासी एक युवती से अज्ञात शातिर ठगों द्वारा 2 लाख 18 हजार रूपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगों ने युवती को उसके साउदी अरब में रह रहे भाई की आवाज में उसके गिरफ्तार होने के बात कहते हुए ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला :
गांव त्योड़ी 7 बिस्वा में साईन्दा अपने परिवार के साथ रहती है। साईन्दा ने बताया कि उसका भाई हैदर पिछले काफी समय से साउदी अरब में रह रहा है। युवती का आरोप है कि गत 21 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक अंजान नम्बर से फोन आया और फोन करने वाले युवक ने साईन्दा के भाई हैदर की आवाज में बात करते हुए अपने आपको गिरफ्तार किये जाने की बात बताई। इतना ही नहीं फोन करने वाले युवक ने हैदर की आवाज में बोलते हुए कहा कि अगर मुझे बचाना है तो जल्द ही पैसे भेज दो।
भाई को बचाने के लिए बहन ने पांच बार में दे दिये 2 लाख 18 हजार रूपये :
साउदी अरब में भाई के गिरफ्तार होने तथा उसे बचाने की एवज में पैसे मांगे जाने की बात सुनकर युवती साईन्दा के हौश उड़ गए। जिसके बाद युवती ने बताये गये बैंक खाते और ऑन लाइन पेमेन्ट द्वारा पांच अलग-अलग बार में 2 लाख 18 हजार रूपये फोन करने वाले युवक को दे दिये।
युवती को ऐसे हुआ ठगी का एहसास :
साईन्दा ने बताया कि पैसे भेजने के बाद उसने अपने भाई हैदर के मोबाइल नम्बर पर फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं लगा। जिसके बाद युवती ने परिजनों के मोबाइल से अपने भाई हैदर को फोन किया और उससे पैसे मिलने और छुट जाने के बारे में पूछा तो भाई हैदर ने अपनी गिरफ्तारी होने व ऐसा कोई फोन करने की बात से इंकार कर दिया। भाई की बात सुनकर बहन को अपने साथ 2 लाख 18 हजार रूपये ठगी किए जाने का एहसास हुआ।
एक दिन पहले भी शातिरों ने युवती से फिर मांगे 20 हजार रूपये :
पीड़ित युवती साईन्दा ने बताया कि आरोपी ने कल उसे वाहट्सअप पर मैसेज किया और मोदीनगर के एक निजी बैंक का खाता नम्बर देते हुए 20 हजार रूपये जमा कराने की बात कही। इस घटना के बाद पीड़ित युवती भोजपुर थाने पहुंची और पुलिस से आपबीती सुनाते हुए मदद की गुहार लगाई।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही करेगी।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!