
Ghaziabad (Deepak Sain) : मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की गुरूद्वारा रोड़ कॉलोनी स्थित नाले में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला :
मंगलवार सुबह सफाई कर्मचारी गुरूद्वारा रोड़ पर सफाई कर रहे थे। उसी दौरान सफाई कर्मचारियों को वहां स्थित एक नाले में युवक का शव पड़ा नजर आया। जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने इसकी सूचना फोन करके स्थानीय सभासद और पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची मोदीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये। मृतक युवक की पहचान मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी सुरेश के रूप में हुई है।
सूचना पर मौके पर पंहुचे परिजनों ने जताई हत्या की आशंका :
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने सुरेश की हत्या कर शव को नाले में फंेके जाने की आशंका जताई है। परिजनों की माने तो सुरेश शादी समारोह में बैंड बाजा बजाने का काम करता था। सुरेश की पत्नी काफी समय से उससे अलग रह रही है।
अधिकारी कथन :
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सही कारण स्पष्ट हो पायेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर।
